NASA: अमेरिकी खगोलवैज्ञानिकों ने खोजा सबसे पुराना ब्लैक होल

लॉस एंजल्स (अमेरिका)। अमेरिकी खगोलवैज्ञानिकों की एक टीम ने अंतरिक्ष में एक्स-रे के माध्यम से सबसे पुराना ब्लैक होल खोज निकाला है। नासा ने यह जानकारी देते हुए कहा कि यह खोज उसके दूरबीन की मदद से की गयी है। उसने कहा है कि यह ब्लैक होल अपने विकासक्रम में प्रारंभिक चरण में है और इस तरह की खगोलीय घटना इससे पहले नहीं देखी गयी है।
Our @NASAWebb and @ChandraXray space telescopes have discovered the most distant black hole ever seen in X-rays. Webb data shows the black hole's host galaxy is 13.2 billion light-years from Earth, when the universe was only 3% of its current age. https://t.co/zcXHGAe2PZ pic.twitter.com/W9G4R5V0vR
— NASA (@NASA) November 6, 2023
इसका द्रव्यमान उस आकाशगंगा के द्रव्यमान के बराबर है, जिसमें यह ब्लैक होल स्थित है। नासा ने कहा है कि खगोल अनुसंधान कर्ताओं के एक दल ने नासा की चंद्र एक्स-रे वेधशाला और जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप (दूरबीन) से प्राप्त आंकड़ों का विश्लेषण कर बिगबैंग (महाविस्फोट) से मात्र 47 करोड़ वर्ष बाद इस बनते ब्लैक होल के साक्ष्य एकत्रित किये हैं।
नासा के बयान में कहा गया है कि इस अध्ययन से अंतरिक्ष में पहले-पहले बनने वाले बड़े ब्लैक होल की प्रक्रिया पर कुछ नए प्रकाश पड़ने की उम्मीद है। वैज्ञानिकों ने जिस ब्लैक होल की नयी खोज की है वह यूएचजेड1 आकाशगंगा शंकुल एबेल 2744 की दिशा में है और धरती से इसकी दूरी 3.5 अरब प्रकाश वर्ष है लेकिन वेब की डाटा से अनुमान लगाया जा रहा है कि संबंधित आकाशगंगा शंकुल एबेल 2744 से और भी दूर, और धरती से 13.2 अरब प्रकाश वर्ष की दूरी पर हो सकती है और यह ब्लैक होल उस समय बनना शुरू हुआ था जबकि हमारा यह ब्रह्मांड अपनी वर्तमान आयु का केवल तीन प्रतिशत पुराना था।
ये भी पढ़ें:- पाकिस्तान में आतंकवादी हमले में दो पुलिसकर्मियों की मौत, तीन घायल