बाराबंकी: देवा मेले में शायरों के कलाम पर तालियां बजाने को मजबूर हुए श्रोता 

बाराबंकी: देवा मेले में शायरों के कलाम पर तालियां बजाने को मजबूर हुए श्रोता 

देवा, बाराबंकी। देवा मेला के ऑडिटोरियम में आज ऑल इंडिया मुशायरा देर रात आयोजित हुआ। जिसमे देश की विभिन्न प्रांतों से आए नामचीन शायरों ने मुशायरे में अपने अपने कलाम पेश किये उनकी शायरी सुन कर लोग रात भर दाद देते रहे और समूचा पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा। मुशायरे का संचालन अबरार काशिफ ने किया l

मुशायरा में देवबंद से आए शायर जहाज देवबंदी ने पढ़ा जो कहे साले वहीं मंजूर होना चाहिए सास के आगे जरा मजबूर होना चाहिए, मारकर बेलन मेरे सर पर यह बेगम ने कहा वार चाहे एक ही हो भरपूर होना चाहिए। इस पर उन लोगों ने खूब दाद दी। इसके बाद देवबंद से आए शायर नदीम शाद ने पढ़ा कि जमीन पर जालिम थे जो तुमसे पहले इसी जमीन के अंदर कहीं पड़े होंगे पढ़कर खूब तालियां बटोरी।

दिल्ली से आए शायर आदिल रशीद ने कहा कि जहर में डूबे हुए हो तो इधर मत आना ये वो बस्ती है जहां प्यार किया जाता है। वही मुंबई से आए शायर शकील आजमी ने पढ़ा मैं हूं इंसान तो होने का पता दे जंगल राम जैसे थे मुझे वैसा बना दे जंगल, परों को खोल जमाना उड़ान देता है जमी पर बैठ के क्या आसमान देखता है सुनकर खुद तालियां बटोरी। मध्य प्रदेश के आए शायद नदीम अख़्तर बुरहानपुरी ने कहा कि तुम्हारे काम इतने तो नहीं है तुम्हारा नाम जितना चल रहा है सुनाकर खूब वाह वाही बटोरी।

मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना से आए शायर अजहर इकबाल ने पढ़ा कि हर तरफ घाट में बैठे हैं यहां दुशासन, वीर अर्जुन सा लड़इयां नहीं आने वाला, खुद तुम्हें दुर्गा के अवतार में आना होगा, घोर कलियुग है कन्हैया नहीं आने वाला सुनकर पूरे ऑडिटोरियम को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया।

महाराष्ट्र के अमरावती से आए शायर अबरार काशिफ ने पढ़ा कि मेरा अरमान मेरी ख्वाइश नहीं है यह दुनिया मेरी फरमाइश नहीं है, मैं तेरे ख्वाब वापस कर रहा हूं मेरे आंखों में गुंजाइश नहीं है पढ़कर खूब तालियां बटोरी। बाराबंकी के उस्मान मिनाई से पढ़ा कि हम इंडिया की भारत की बहस करते नहीं हमारे सीनों में हिंदुस्तान लिखा है।

इस मौके पर स्वास्थ राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह, पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप, सीएमओ अवधेश यादव, सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक डा राधेश्याम गौड़ आदि लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: अयोध्या: कड़ी सुरक्षा व गहमागहमी में संपन्न हुआ बार एसोसिएशन का मतदान, 90 फीसदी मतदाताओं ने डाले वोट

ताजा समाचार

बरेली में हाईवे यात्रा अब महंगी, टोल पर 5 से 30 रुपये तक का इजाफा
बरेली: मुख्यमंत्री के दौरे के लिए अधिकारियों की तैयारियों में तेजी, सड़क किनारे चल रहे विकास कार्य
LPG का घटा रेट, महंगा हुआ टोल, क्रेडिट कार्ड से लेकर UPI और इनकम टैक्स तक आज से बदल गया सबकुछ, ये हैं 15 बड़े बदलाव
झारखंड: 2 मालगाड़ियां आपस में टकराई, इंजन के उड़े चिथड़े, दो की मौत
मथुरा में बेखौफ खनन माफिया: एसडीएम, खनन अधिकारी और पुलिस टीम को ट्रक से कुचलने की कोशिश, मुकदमा दर्ज
प्रयागराज: एयरफोर्स इंजीनियर हत्‍याकांड का आरोपी गिरफ्तार, लूट की इरादे से सफाईकर्मी के बेटे ने की थी हत्या