शाहजहांपुर: कांट में डेंगू से शिक्षिका की मौत

शाहजहांपुर: कांट में डेंगू से शिक्षिका की मौत

शाहजहांपुर/कांट, अमृत विचार:  मोहल्ला केलेवाली चौपाल निवासी मलका यासमीन उर्फ रीना एक मदरसे में शिक्षिका के पद पर कार्यरत थीं। उनको करीब 25 दिन से बुखार आ रहा था। शहर के प्राइवेट अस्पताल में दिखाने पर जांच में डेंगू बताया गया। इसके बाद परिजन उन्हें बरेली के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां करीब 12 दिन तक उनका इलाज चला।

हालत में सुधार नहीं होने पर परिजनों ने दिल्ली में भर्ती कराया। रविवार को तबीयत बिगड़ने पर उपचार के दौरान देर रात उनका इंतकाल हो गया। मौत से तीनों बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। सोमवार दोपहर करीब तीन बजे उन्हें उनके पैतृक कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया।

इस मौके पर चेयरमैन प्रतिनिधि रईस मियां, अहमद दराज खां, शाहदराज खां ,इकबाल हुसैन उर्फ फूल मियां, मुमताज, नजीदराज,ज़ोएव खां उर्फ गुड्डे, मौलाना सुहेल, कारी जानेअली, मौलाना तनवीर, सबीदराज खां, मंगलशेर खां, मोईद, नसरत अली,हसरत अली आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - शिकायतों का निस्तारण करने में शाहजहांपुर को मिला प्रथम स्थान