बाराबंकी: दीपांशी, जमाल व कुलदीप चौहान के गीतों से सजी देवा मेले की शाम, गायन को सुन झूम उठे दर्शक, बजीं तालियां

बाराबंकी: दीपांशी, जमाल व कुलदीप चौहान के गीतों से सजी देवा मेले की शाम, गायन को सुन झूम उठे दर्शक, बजीं तालियां

देवा, बाराबंकी। देवा महोत्सव के ऑडिटोरियम में रविवार की रात आयोजित म्यूजिक कॉन्फ्रेंस में इंडियन आइडल फेम कुलदीप चौहान व दीपांशी यादव के गीत व मशहूर हास्य कलाकार राजन श्रीवास्तव की मिमिक्री ने लोगों का दिल जीता इसके पश्चात जमाल खान ने भी अपनी गायकी से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

 कार्यक्रम की शुरुआत में दीपांशी यादव ने गाया कि " पता नहीं ये कौन सा नशा करता है, तो लोगों ने ताली बजाकर उनका स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने 'कमली कमली ' गीत गाकर धूम मचा दी। बाद में उन्होंने 'मलंग मलंग मलंग 'गीत गाया तो पूरा ऑडिटोरियम के दर्शक झूमने लगे इसके बाद हास्य कलाकार राजन श्रीवास्तव ने नेता, अभिनेता, राजनीति, पुलिस के साथ साथ ममता बनर्जी व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के झगड़े पर जुगलबंदी पर अपने व्यंग्य प्रस्तुत कर लोगों को खूब गुदगुदाया।

इसके बाद राजन श्रीवास्तव ने वर्ल्ड कप, बॉलीवुड से लेकर राजनीति पर तमाम व्यंग कसे। जिसे लोगों ने खूब सराहा। गायक कलाकार कुलदीप चौहान ने गाया "हर तरफ हर जगह तेरा नूर गाया। इसके बाद उन्होंने गाया कि आया तेरे दर पर दीवाना गाकर धूम मचा दी। फिर उन्होंने गाया रमता जोगी तो पूरा ऑडिटोरियम तालिया की गड़बड़ से गूंजता रहा।

इसके बाद गायक जमाल खान ने ' अपनी जो जैसे तैसे कट जायेगी ' व ' सारा जमाना ' गीत प्रस्तुत किये तो श्रोता उत्साहित हो ताली बजाते नजर आए है। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार सिंह, इंस्पेक्टर देवा पंकज कुमार सिंह, सभासद रिजवान अहमद रिज्जू, समाजसेवी गिरीश चन्द्र जायसवाल, कल्याण मौर्या आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: ट्रैक्टर-ट्रॉली ढाबे में घुसे, समीप बैठा कबाड़ी हुआ घायल, लोगों ने चालक को धुना, पुलिस को सौंपा