टीम इंडिया की जीत पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने दी बधाई, एक्स पर लिखा- भारत ने हासिल की शानदार जीत...

लखनऊ। विश्व कप क्रिकेट में भारत ने दक्षिण अफ्रीका की टीम को 243 रनों से पराजित कर दिया है। इस मौके पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने टीम इंडिया को बधाई दी है। उन्होंने एक्स हैंडल पर लिखा- अजेय व विराट टीम भारत! आज फिर से भारतीय क्रिकेट टीम ने #ICCWorldCup2023 में दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध अद्भुत व बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए शानदार जीत हासिल की।
अपने जन्मदिन पर शानदार शतकीय पारी के लिए श्री विराट कोहली जी तथा टीम के सभी खिलाड़ियों को बहुत-बहुत बधाई एवं सेमी फाइनल के लिए शुभकामनाएं। निश्चित ही आप सभी अपनी प्रतिभा से वर्ल्ड कप भारत के नाम कर समस्त देशवासियों को गौरवान्वित करेंगे।
अजेय व विराट टीम भारत!
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) November 5, 2023
आज फिर से भारतीय क्रिकेट टीम ने #ICCWorldCup2023 में दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध अद्भुत व बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए शानदार जीत हासिल की।
अपने जन्मदिन पर शानदार शतकीय पारी के लिए श्री विराट कोहली जी तथा टीम के सभी खिलाड़ियों को बहुत-बहुत बधाई एवं सेमी… pic.twitter.com/qUlxIMmCWc
यह भी पढ़ें: सुलतानपुर: बाइक को रौंदते हुए निकल गई रोडवेज बस, दो युवकों की मौत, मचा कोहराम