हल्द्वानी: दीपावली से पहले व बाद में ट्रेनों में बढ़ी Waiting...

हल्द्वानी, अमृत विचार। ट्रेनों में त्यौहारी सीजन का असर देखने को मिल रहा है। अधिकांश प्रमुख मार्गों पर चलने वाली ट्रेनों में सीटें वेटिंग में चल रही हैं। दीपावली से पहले काठगोदाम से कई प्रमुख मार्गों पर चलने वाली ट्रेनों की सीटें अभी से ही वेटिंग में चली गई हैं।
दिल्ली, देहरादून, लखनऊ सहित अन्य प्रमुख मार्गों में ट्रेनें 24 नवंबर तक वेटिंग में चल रहीं हैं। काठगोदाम से दिल्ली को जाने वाली रानीखेत एक्सप्रेस में 10 नवंबर को फर्स्ट एसी में 28, सेकंड एसी में 42, थर्ड एसी में 74, स्लीपर में 174 तक वेटिंग चल रही है। इसी तरह दिल्ली जाने वाली संपर्क क्रांति में भी दीपावली के बाद सीटें वेटिंग में चल रहीं हैं। लखनऊ जाने वाली बाघ एक्सप्रेस में सेकंड एसी में 50, थर्ड एसी में 101 और स्लीपर में 300 तक वेटिंग चल रही है। लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस में 24 नवंबर तक सीटें वेटिंग में चल रही हैं।