हल्द्वानी: बृजलाल अस्पताल के चेयरमैन रमेश पाल का दिल का दौरा पड़ने से निधन
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। शहर के उद्योगपति और बृजलाल अस्पताल के चेयरमैन रमेश पाल का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह वह अपने वाहन से बाजार जा रहे थे इस बीच अचानक उनके सीने में दर्द हुआ जिसके बाद उनका ड्राइवर उन्हें तुरंत अस्पताल ले गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। उनकी मौत से शहर के तमाम व्यवासायियों ने शोक जताया है। परिजनों के मुताबिक उनका अंतिम संस्कार कल सुबह सोमवार को राजपुरा स्थित श्मशान घाट में किया जाएगा।