Kanpur Kushagra Murder: हत्यारों को फांसी दो… हटिया व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने किया प्रदर्शन

कानपुर के हटिया व्यापार मंडल के पदाधिकारियों किया प्रदर्शन।

Kanpur Kushagra Murder: हत्यारों को फांसी दो… हटिया व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने किया प्रदर्शन

कानपुर के कुशाग्र अपहरण हत्याकांड के बाद शहर भर में जस्टिस फॉर कुशाग्र की मुहिम छिड़ी हुई है। शनिवार को हटिया व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने हालसी रोड स्थित लोहा बाजार में हत्याकांड के आरोपियों को फांसी की सजा की मांग करते हुए पुतला बनाकर प्रतीकात्मक फांसी दी।

कानपुर, अमृत विचार। कुशाग्र अपहरण हत्याकांड के बाद शहर भर में जस्टिस फॉर कुशाग्र की मुहिम छिड़ी हुई है। व्यापारिक व सामाजिक संगठन हत्यारोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाए जाने की मांग को लेकर कैंडल मार्च, प्रदर्शन कर रहे है। शनिवार को हटिया व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने हालसी रोड स्थित लोहा बाजार में हत्याकांड के आरोपियों को फांसी की सजा की मांग करते हुए पुतला बनाकर प्रतीकात्मक फांसी दी। इसके साथ ही कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने पीड़ित परिजनों से मिलने उनके आवास पर पहुंचे।  

कुशाग्र अपहरण हत्याकांड के बाद पुलिस ने सात घंटे में मामले का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद भी ऐसे जघन्य अपराध को करने वाले लोगों के खिलाफ लगातार विरोध किया जा रहा है। व्यापारी से लेकर सामाजिक संस्था के लोग आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पीड़ित परिजन भी तीनों आरोपियों को फांसी देने की मांग कर चुके हैं।

शनिवार को हालसी रोड स्थित लोहा बाजार में हटिया व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने हाथों में तख्तियां लेकर फांसी की मांग की। व्यापारियों ने हाथों में तख्तियां लेकर कुशाग्र के हत्यारों को फांसी दो के नारे के साथ आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शन के दौरान पदाधिकारियों ने हत्यारोपी प्रभात, रचिता व शिवा उर्फ आर्यन का पुतला बनाकर प्रतीकात्मक फांसी दी।

प्रदर्शन के दौरान कुशाग्र के बाबा संजय कनोडिया ने कहा कि ऐसे जघन्य अपराध के लिए आरोपियों को फांसी की सजा होनी चाहिए। उन्होंने सरकार और न्यायालय से मांग की है कि आरोपियों को फांसी की सजा दी जाए। पूर्व पार्षद अनुज गुप्ता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी दिलाने की मांग की। कहा कि ऐसा जघन्य अपराध और किसी बच्चे के साथ न हो इसलिए आरोपियों को फांसी की सजा देकर एक नजीर पेश की जाए। 

एनएसए की मांग की

न्याय संघर्ष समिति के संयोजक अभिमन्यु गुप्ता ने मॉल रोड में प्रदर्शन किया। इस दौरान हत्याकांड को जघन्य अपराध बताते हुए व्यापारियों ने हत्यारोपियों पर एनएसए की कार्रवाई की मांग की। इसके साथ ही समिति के सदस्यों से परिवार के साथ बाद कर कानूनी बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की। अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि घटना को लेकर व्यापारियों में बेहद आक्रोश है। पुलिस को प्रभावी रूप से जल्द से जल्द कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करनी चाहिए साथ ही मुकदमा फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाए।

ये भी पढ़ें- UP: पति को फोन कर बोली… और फांसी लगाकर महिला ने किया सुसाइड, सामने से देखता रहा ढाई साल का बेटा

ताजा समाचार