मुरादाबाद: घर में घुसकर जानलेवा हमला करने वाले दो लोगों को कारावास, लगा जुर्माना

मुरादाबाद: घर में घुसकर जानलेवा हमला करने वाले दो लोगों को कारावास, लगा जुर्माना

मुरादाबाद, अमृत विचार। कांठ थाना क्षेत्र के उमरी कला गांव में नजाकत हुसैन के घर घुसकर फायरिंग और मारपीट, जमीन पर कब्जा करना अफजाल व जुल्फिकार को काफी महंगा पड़ा है गुरुवार को न्यायालय ने इन दोनों को 4 वर्ष का कठोर कारावास एवं प्रत्येक को 10-10 हजार रुपए के जुर्मान से दंडित किया है।

 दोषसिद्ध आरोपियों के विरुद्ध वर्ष 2014 में छजलैट थाने में एफआईआर दर्ज हुई थी। सजा पाए आरोपी सगे भाई हैं, यह लोग अंसारियान उमरीकला के रहने वाले हैं। भैरव कर हेड कांस्टेबल ने बताया कि घटना 5 दिसंबर 2014 की है। दोष सिद्ध आरोपी वादी का मकान कस्बा करने के चक्कर में घर में घुसकर मारपीट और फायरिंग की थी। घटना के दौरान आरोपियों ने वादी से 10,000 रुपए भी छीन लिए थे।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: कर्मवीर ने ललित कौशिक का लिया नाम, 70 लाख रुपए के चक्कर में की हत्या