मुरादाबाद: कर्मवीर ने ललित कौशिक का लिया नाम, 70 लाख रुपए के चक्कर में की हत्या

मुरादाबाद, अमृत विचार। मझोला थानाध्यक्ष संजय कुमार पांचाल ने बताया कि बुधवार को पुलिस टीम हर्बल पार्क नया मुरादाबाद में चैकिंग कर रही थी, तभी अभियुक्त कमलवीर को हर्बल पार्क के पास सड़क पर गिरफ्तार कर किया गया। अभियुक्त ने अपना नाम कमल वीर पुत्र श्याम सिंह निवासी प्रकाश एनक्लेव थाना सिविल लाइन बताया है। ये मूल रूप से किशनपुर थाना छजलैट का रहने वाला है। पूछताछ में बताया है कि वर्ष 2021 में प्रभाकर की पत्नी संतोष ब्लाक असमोली से निर्दलीय ब्लाक प्रमुख का चुनाव लड़ी थी। विपक्ष में बीजेपी से अनुज चौधरी चुनाव लड़ा था।

 प्रभाकर की पत्नी असमोली सम्भल से ब्लाक प्रमुख का चुनाव जीत गयी। अनुज चौधरी उसी समय से प्रभाकर के परिवार से रंजिश रखने लगा था। अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी कर रहा था। ब्लाक प्रमुखी के चुनाव में ललित कौशिक ने भी प्रभाकर की काफी मदद की थी। अनुज चौधरी के 70 लाख रुपये ललित कौशिक तथा उसके पर उधार थे। उन्हीं पैसो को लेकर अनुज चौधरी से कहा सुनी हुई थी, जान से मारने की धमकी भी दी थी। पैसो को लेकर अनुज चौधरी की ललित कौशिक व मेरे साथ मे कहा सुनी भी हुई थी। 

हमे जान से मारने की धमकी भी दी गई थी। अनुज चौधरी ने 2020 में जिला पंचायत चुनाव को लेकर थाना रजबपुर क्षेत्र अमरोहा में मोहित चौधरी पर जान से मारने की नियत से फायर कराये थे। जिससे मोहित चौधरी बच परन्तु मोहित चौधरी की एक आँख खराब हो गयी थी। उसी समय से मोहित चौधरी और मोहित का भाई अमित भी अनुज चौधरी से दुश्मनी रखने लगा था। अनुज चौधरी के नाम पर बेनामी संपत्ति थी, जो काफी कीमती थी। प्रभाकर, अमित और अनिकेत ने मुझे और ललित कौशिक को यह आश्वासन दिया कि अनुज चौधरी को निपटाने के बाद हम इसकी बेनामी संपत्तियों को बेचकर सारा पैसा आपस मे बांट लेंगे। जिसमें कई करोड़ों का फायदा हम लोगो का होने वाला था। हम सब लोग मिलकर अनुज चौधरी को रास्ते से हटाना चाहते थे।

 इसके बाद मैने व ललित कौशिक, प्रभाकर व अनिकेत एवं अनुज चौधरी का विरोधी अमित कुमार व और अमित के दोस्त नीरज पाल व पुष्पेन्द्र उर्फ भूरा ने मिलकर अनुज चौधरी की हत्या कराने की योजना बनायी। इसके बाद अनुज चौधरी को रास्ते से हटाने के सम्बन्ध में कई बार मुरादाबाद में मीटिंग भी की थी। मै भी प्रभाकर, अनिकेत आदि के साथ मे तीनो शूटरों की मीटिंग में गया था। लेकिन, मुझे उस समय ये लोग जानते नहीं थे। 

तीनो शूटरो मे से एक का नाम सूर्यकांत शर्मा उर्फ शानू पुत्र अरविन्द शर्मा निवासी ब्रह्मपुरी जयंतीपुर थाना मझोला जनपद मुरादाबाद व सुशील शर्मा उर्फ गोलू शर्मा पुत्र ज्योति प्रकाश शर्मा निवासी ब्रह्मपुरी जयंतीपुर थाना मझोला मुरादाबाद व आक उर्फ गटवा पुत्र पप्पू कश्यप निवासी भदौंडा कब्रिस्तान के पास थाना कटघर था। इस योजना मे अनुज चौधरी को रास्ते से हटाने का पूरा ठेका 30 लाख रुपये में तय हुआ था। 10 अगस्त को शूटर सूर्यकान्त शर्मा उर्फ शानू, आकाश उर्फ गटूवा व सुशील उर्फ गोलू ने पार्श्वनाथ सोसायटी मे अनुज चौधरी को अनुज चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: फार्म भरने में हुई गलती, तब भी छात्रवृत्ति से नहीं होंगे वंचित

ताजा समाचार

Gold Price Hike: सोने ने रचा इतिहास, ₹1 लाख के पार पहुंचा भाव, चेक करें आपके शहर का रेट
MP में बड़ा हादसा: अनियंत्रित होकर पुल से नदी में गिरी एसयूवी, आठ लोगों की दर्दनाक मौत, 6 घायल
बदायूं की सड़कों पर दौड़ेंगी पीआरबी, हर वक्त रहेंगी जनता के साथ
कानपुर में बार कोड वाले ई रिक्शा रजिस्टर्ड चालक ही चला सकेंगे: इन 10 प्वाइंटों पर रजिस्ट्रेशन शुरू किया गया
कानपुर में पीएम आवास योजना में वसूली, दो सचिव निलंबित: जांच में भी पाए गए दोषी, पैसा मांगने, शराब पीने के बाद अभद्रता का आरोप
नोएडा में लूट...क्राइम ब्रांच ने कानपुर में मारा छापा: दो को उठाया, दो कारें भी ले गए, परिजन बोले...