Kanpur Kushagra Murder: पुलिस अधिकारियों ने सिक्योरिटी गार्ड को किया सम्मानित, इतना दिया गया इनाम

कानपुर में पुलिस अधिकारियों ने सिक्योरिटी गार्ड को किया सम्मानित।

Kanpur Kushagra Murder: पुलिस अधिकारियों ने सिक्योरिटी गार्ड को किया सम्मानित, इतना दिया गया इनाम

कानपुर में पुलिस अधिकारियों ने सिक्योरिटी गार्ड को सम्मानित किया। पुलिस की तरफ से राजेंद्र को 5100 रुपये का इनाम भी दिया गया। अधिवक्ता नरेश चंद्र त्रिपाठी ने राजेंद्र को 1100 रुपये का इनाम दिया।

कानपुर, अमृत विचार। इस हत्याकांड में अहम सुराग देने वाले फ्लैट के सिक्योरिटी गार्ड राजेंद्र सिंह का पुलिस अधिकारियों ने सम्मान किया। गुरुवार दोपहर तीन बजे के बाद माथुर वैश्य धर्मशाला में एक आयोजन किया गया। जिसमें डीसीपी सेंट्रल, एडीसीपी सेंट्रल, एडीसीपी क्राइम, एसीपी कर्नलगंज और एसीपी सृष्टि सिंह मौजूद रहीं। इनके अलावा इलाके के सैकड़ों लोग वहां मौजूद थे।

यहां डीसीपी ने हाई राइज बिल्डिंग और अपार्टमेंट वालों से अपील की कि वे भी राजेंद्र की तरह अलर्ट रहें। हर आने जाने वाले पर नजर रखें। जिससे पुलिस को इसी तरह की मदद मिल सके और वारदातों का जल्द खुलासा हो सके। उन्होंने राजेंद्र को प्रतीक चिन्ह दिया और शाल ओढ़ाकर उनका सम्मान किया। पुलिस की तरफ से राजेंद्र को 5100 रुपये का इनाम भी दिया गया। अधिवक्ता नरेश चंद्र त्रिपाठी ने राजेंद्र को 1100 रुपये का इनाम दिया। 

हैंडराइटिंग का मिलान कराएगी पुलिस

संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि पुलिस सभी आरोपियों को रिमांड पर लेगी। जिससे हत्या के उद्देश्य स्पष्ट हो सके। केस डायरी के प्रत्येक हिस्से को प्रभावी तरीके से पुलिस लिखेगी। पुलिस अधिकारी अपनी निगरानी और पर्यवेक्षण में संपूर्ण केस डायरी का लिखा जाना सुनिश्चित करेंगे।

सीसीटीवी फुटेज में दिख रही स्कूटी एक्टिवा, बरामद की गई एक्टिवा से वैज्ञानिक परीक्षण और मिलान कराया जाएगा। आरोपी और मृतक छात्र के फोटो को घटनास्थल के आसपास से इकट्ठा किया जाएगा और उपलब्ध सीसीटीवी फुटेज से वैज्ञानिक तरीके से मिलान कराया जाएगा। 20 से 25 दिनों में चार्जशीट लगाई जाएगी। कोर्ट से फास्ट ट्रैक ट्रायल के लिए पुलिस अनुरोध करेगी।

ये भी पढ़ें- Kanpur Kushagra News: घर-जेवर बेच देते, 30 लाख नहीं तीन करोड़ दे देते… बेटे को मारा क्यों? रो-रोकर पूछ रही मां