Kanpur Kushagra Murder: लोगों ने जस्टिस फॉर कुशाग्र के नाम से बनाया ग्रुप, हत्यारों को फांसी देने की मांग की
कानपुर। कपड़ा कारोबारी के पुत्र कुशाग्र की हत्या को पूर्ण इंसाफ दिलाने के लिए तीनों हत्यारोपियों को फांसी दिलाने की मांग तेज हो गई है। आचार्य नगर के स्थानीय लोगों ने वाट्सएप पर जस्टिस फॉर कुशाग्र के नाम से एक ग्रुप बनाया है। जिसमें गुरुवार देर शाम तक 1015 लोग जुड़ चुके हैं। इस ग्रुप को ऑपरेट करने वाले परिवार के आदित्य कनोडिया, पिता मनीष कनोडिया और निताई प्रेमदास हैं।
इस ग्रुप की पंच लाइन है हरे कृष्णा, ये ग्रुप कुशाग्र के हत्या के आरोपियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने के लिए है। इस ग्रुप के एडमिन लिंक भेजकर लोगों को जुड़ने के लिए कह रहे हैं। इस ग्रुप में जुड़े लोग कह रह हैं कि वह आपके साथ हैं हर तरह की लड़ाई में साथ देंगे। उन लोगों ने कहा कि घृणित कार्य करने वालों को कठोर दंड देने का कमेंट किया है।
कैंडिल मार्च निकाल फांसी देने की मांग
देर शाम आचार्य नगर नगर के लोगों ने कैंडिल मार्च निकाला। लोग हाथ में कैंडिल और जस्टिस फॉर कुशाग्र की तख्तियां लिए थे। हत्यारोपियों को फांसी की मांग की जा रही थी। मोहल्ले के हजारों लोग हाथ में कैंडिल लेकर कुशाग्र के घर के बाहर से निकल रही सड़क पर पहुंच गए। उनके आगेऔर पीछे पुलिस कर्मी चल रहे थे।
लोगों का गुस्सा कैंडिल मार्च में जाहिर हो रहा था। उधर व्यापारियों ने भी सीसामऊ बाजार से सैकड़ों की संख्या में कैंडिल मार्च निकाला गया। मार्च में बाजार के दुकानदारों ने दो मिनट आत्मा की शांति के लिए आंखे बंद की।
कुशाग्र की दुलारी थी छोटी बहन
छह महीने पहले जन्म लेने वाली छोटी बहन को कुशाग्र बहुत दुलराता था। कुशाग्र क्या छोटी सी गुड़िया पर पूरा परिवार जान छिडक़ता है। इस बार दीपावली की भैयादूज को कुशाग्र ने नन्हीं सी परी से तिलक कराने का सोच रखा था। 13 अक्टूबर को जब कुशाग्र पूरे दिन बाद स्कूल के घर पहुंचा तो उसने नन्हीं सी परी के साथ ही केक काटा था।
यह भी पढ़ें: गोरखपुर: फरार चल रहे हत्यारे को STF ने किया गिरफ्तार, मर्डर के मामले में मिल चुकी है आजीवन कारावास की सजा