दलित महिला की रेप के बाद हत्या का मामला, बबेरू विधायक के नेतृत्व में सपा प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवार से मिला

बांदा, अमृत विचार। गिरवां थाना क्षेत्र के एक गांव में बीते दिनों दलित महिला की बलात्कार के बाद हत्या के मामले में अब विपक्ष ने मोर्चा संभाल लिया है। आरोपी के सत्ताधारी भाजपा से जुड़े होने के कारण जब पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने में आनाकानी तो आजाद समाज पार्टी के नेताओं ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर प्रदर्शन किया और पुलिस को हत्या और बलात्कार का मामला दर्ज करने पर मजबूर किया।
वहीं घटना के तीसरे दिन समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की और हर संभव मदद का भरोसा दिलाते हुए आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग बुलंद की। गुरुवार को गिरवां थाने के एक गांव में दलित महिला की बलात्कार के बाद निर्मम हत्या के मामले पर संज्ञान लेते हुए समाजवादी पार्टी से बबेरू विधायक विशंभर सिंह यादव की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल ने पहुंचकर पीड़ितों का हाल चाल जाना और पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाते हुए घटना के दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।
बता दें कि दो दिन पहले गांव में स्थित एक चक्की घर की लिपाई पुताई करने गए दलित महिला के साथ पहले तो चक्की मालिक ने अपने साथियों के साथ बलात्कार किया और बाद में उसकी निर्मम तरीके से हत्या कर दी थी। आरोपियों में शामिल सत्ताधारी भाजपा के एक नेता का नाम शामिल होंने के कारण पहले तो पुलिस ने मामले की लीपापोती करने का प्रयास किया, लेकिन बाद में जब आजाद समाज पार्टी के नेताओं में पोस्टमार्टम हाउस में विरोध प्रदर्शन शुरू किया तो पुलिस को मुकदमा दर्ज करना पड़ा।
हालांकि मुकदमा दर्ज होने के 24 घंटे बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई है। सपा नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने मामले की निष्पक्ष जांच कराने और आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग बुलंद की है। विधायक श्री यादव ने कहा कि सत्ता से जुड़ा मामला होने के कारण पुलिस प्रशासन कार्रवाई करने से बच रहा है, जिससे गांव के लोगों में आक्रोश पनप रहा है। कहा है कि घटनास्थल पर ही पुलिस ने कई खामियां छोड़ रखी हैं, जिससे मामले को रफा दफा किया जा सके।
बताया है कि घटनास्थल को पुलिस ने अभी तक न तो सील किया है और न ही फोरेंसिक जांच आदि की कार्रवाई की गई। उन्होंने पुलिस पर आरोपियों से मिलीभगत और साक्ष्य मिटाने का कुचक्र रचने का आरोप लगाया है। प्रतिनिधिमंडल में बबेरू विधायक के अलावा पूर्व जिलाध्यक्ष सैयद इमरान अली, विजयकरन यादव, युवजन सभा के पूर्व राष्ट्रीय सचिव ओमनारायण त्रिपाठी विदित, प्रियांशु गुप्ता, अनुसूचित प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष नीलेश श्रीवास, छेदीलाल गुप्ता, प्रेम गुप्ता आदि शामिल रहे।
यह भी पढ़ें: सुहेलदेव एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतरने का मामला: इंजीनियरिंग विभाग की लापरवाही से हुआ हादसा, कइयों पर लटकी तलवार