बरेली: मुस्लिम से हिंदू बनी सुहागिनों ने भी रखा करवा चौथ व्रत, पति के लिए दीर्घायु की कामना

बरेली: मुस्लिम से हिंदू बनी सुहागिनों ने भी रखा करवा चौथ व्रत, पति के लिए दीर्घायु की कामना

बरेली, अमृत विचार। कार्तिक महीने में कृष्ण पक्ष की चतुर्थी के अवसर पर बुधवार को सनातन संस्कृति को मानने वाली तमाम सुहागिन महिलाओं ने अपने पति की दीर्घायु के लिए करवा चौथ का निर्जला व्रत रखा। 

इस अवसर पर मुस्लिम धर्म त्यागकर अपने हिंदू प्रेमियों के साथ सतानत परंपरा को स्वीकार करते हुए सात फेरे लेने वाली सुहागिनों ने भी पूरी आस्था और विश्वास के साथ अपने पति की दीर्घायु और संतान प्राप्ति के लिए करवा चौथ का निर्जला व्रत रखा। जिन्होंने शाम को करवा चौथ व्रत की कथा सुनी के बाद मां गौरी और भगवान गणेश की पूजा-अर्चना कर चंद्रमा को अर्घ्य देकर व्रत खोला। 

दरअसल, मुस्लिम धर्म को त्याग कर बरेली के मढ़ीनाथ इलाके में स्थित अगस्त्यमुनि आश्रम में सनातन धर्म को स्वीकार कर अपने हिंदू प्रेमी के साथ विवाह करने वाली सुहागिनों ने करवा चौथ के व्रत को बेहद खास ढंग से मनाया। आपको बता दें कि कोतवाली इलाके में मठ की चौकी निवासी हिंदू युवक बॉबी कश्यप से मुस्लिम युवती लुबिना के प्रेम संबंध थे। जो हिंदू धर्म पहले से ही आस्था रखती थी। 

a7a9716a-c82e-4895-a092-bccaad2836c4

करीब दो साल पहले लुविना से अपना नाम आरोही रखते हुए अपने प्रेमी बॉबी के साथ अगस्त्यमुनि आश्रम में सतानत रीति-रिवाज से विवाह किया था। जिनके अब चार महीने की एक बेटी भी है। आरोही का यह दूसरा करवा चौथ व्रत था। जिसे उन्होंने पूरे विधि-विधान और परंपरा के अनुसार रखा। 

वहीं मुस्लिम धर्म छोड़ और हिंदू प्रेमी अंकुर देवल से विवाह करने वाली गैनी निवासी 20 वर्षीय सबा की जिंदगी भी पूरी तरह से बदल गई है। सबा इस वर्ष 2 फरवरी को शादी के दौरान अपना नाम सोनी देवल रख लिया था। सोनी ने इस बार पहला करवा चौथ व्रत रखा था। जिन्होंने अपने परिवार के साथ बुधवार को तमाम तरह के घर में पकवान बनाए। 

IMG-20231102-WA0047

वहीं शाम को विधि-विधान से करवा चौथ पूजन कर चंद्रमा को अर्घ्य देकर अपने पति की दीर्घायु की कामना करते हुए व्रत खोला। वहीं शुभांगी बनीं अलीशा ने भी अपने पति शुभम कश्यप की दीर्घायु के लिए करवा चौथ का पहला व्रत रखा। इस दौरान उन्होंने करवा चौथ व्रत की कथा सुनी और शाम को विधि-विधान से अपना व्रत खोला।

ये भी पढ़ें- बरेली: बाजार में बेची जा रही एक्सपायरी डेट की कोल्ड ड्रिंक, पीने से बिगड़ी थी आधा दर्जन की हालत