बरेली: तीन तलाक के बाद भाई से हलाला का दबाव बना रहा पति, रिपोर्ट दर्ज

बरेली: तीन तलाक के बाद भाई से हलाला का दबाव बना रहा पति, रिपोर्ट दर्ज

डेमो इमेज

बरेली, अमृत विचार : तीन तलाक देने के बाद पति महिला से बड़े भाई के साथ हलाला का दबाव बना रहा है। इन्कार करने पर उसने वॉटसएप पर तमंचे के साथ फोटो लगाकर डराने की कोशिश की और जान से मारने की धमकी दी। एसएसपी के आदेश पर थाना इज्जतनगर पुलिस ने पति समेत तीन आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

भोजीपुरा के एक गांव निवासी महिला ने एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उनका निकाह 21 फरवरी 2020 को इज्जतनगर के एक गांव निवासी युवक के साथ हुआ था। शादी में परिजनों ने छह लाख रुपये खर्च किए थे, लेकिन पति, उसके दो भाई अधिक दहेज की मांग कर रहे थे।

आरोप है कि 9 सितंबर 2022 को उसने बेटे को जन्म दिया। इसके बाद से पति और अधिक परेशान करने लगा और एक दिन उन्हें मायके छोड़ गया। 3 जून 2023 को पति उनके मायके आया और वहां सभी के सामने तीन तलाक देकर चला गया। समझाने पर कहा कि दोबारा उसकी पत्नी बनना चाहती है तो उसके भाई तसलीम के साथ हलाला करे।

ये भी पढ़ें - बरेली: प्रधानमंत्री आवास में गड़बड़ी पर ग्राम विकास अधिकारी निलंबित