हल्द्वानी: स्कूटी छीन ले गए सूदखोर, युवक ने जहर खाकर जान दे दी

हल्द्वानी: स्कूटी छीन ले गए सूदखोर, युवक ने जहर खाकर जान दे दी

हल्द्वानी, अमृत विचार। सूदखोरों के शिकार एक और युवक को अपनी जान गंवानी पड़ गई। पैसा और ब्याज अदा न कर पाने पर सूदखोर जहां-तहां बेइज्जती करते। बीते दिनों सूदखोरों ने न सिर्फ बेइज्जती की बल्कि युवक की नई स्कूटी भी छीन ले गए। जिससे युवक अवसाद में आ गया और जहर खाकर जान दे दी। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। परिवार आरोपियों के खिलाफ तहरीर देने की बात कह रहा है। 

देवपुर देवपा कमलुवागांजा निवासी विनय पांडे (32) पुत्र भुवन पांडे यहां अपनी मां व भाई मनोज पांडे के साथ रहता था और प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था। मनोज पांडे का कहना है कि विनय ने कुछ समय पहले एक सूदखोर से ब्याज में पैसे लिए थे। चूंकि काम-धंधा चल नहीं रहा था तो वह समय से ब्याज अदा नहीं कर पा रहा था। जिसको लेकर सूदखोर उसे परेशान करने लगे थे। कभी घर आकर विनय को बेइज्जत करते थे तो कभी बीच राह रोककर उसे गालियां देते। रकम अदा करने के लिए विनय कुछ समय की मोहलत मांग रहा था, लेकिन सूदखोर नहीं माने। 

हाल ही में विनय ने नई स्कूटी खरीदी थी और चार दिन पहले वह स्कूटी से घर लौट रहा था। तभी रास्ते में सूदखोरों ने उसे रोक लिया और ब्याज की मांग करने लगे। विनय ने कुछ दिनों की मोहलत मांगी, लेकिन वह नहीं माने। सूदखोरों ने उसकी स्कूटी छीन ली और धमकाया कि अगर वह ब्याज लेकर नहीं लौटा तो उसकी स्कूटी भी नहीं मिलेगी।

जिसके बाद विनय पैदल घर पहुंचा। 29 अक्टूबर की देर रात विनय ने जहर खा लिया। हालत बिगड़ी तो परिजनों को पता लगा और आनन-फानन में उसे लेकर बेस अस्पताल पहुंचे। हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने उसे एसटीएच रेफर कर दिया और यहां उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। 

तीन भाई थे, अब अकेला रह गया मनोज
हल्द्वानी : मनोज शादीशुदा है और वह तीन भाई थे। मनोज के मुताबिक करीब एक साल पहले उसका भाई अमिया अमृतपुर में नदी में नहाने गया था। जहां डूबने से उसकी मौत हो गई थी। अब एक साल बाद दूसरे भाई ने भी जहर खा लिया। एक साल भीतर दो मौतों से परिवार में कोहराम मचा है। विनय के माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। 

पत्नी ने मंडलायुक्त से लगाई कार्रवाई की गुहार 
हल्द्वानी : बीती 28 अक्टूबर को प्रेमपुर लोश्ज्ञानी देवलचौड़ निवासी राकेश बंसल (35) ने भी सूदखोर से परेशान होकर जहर खा लिया था। राकेश ने एक महिला को सूदखोर से पैसा दिलाया था। महिला के पैसा न देने पर सूदखोर राकेश को जलील कर रहा था। राकेश की पत्नी सुनीता ने मंडलायुक्त दीपक रावत से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। 

ताजा समाचार