हल्द्वानी: महासचिव बने रहेंगे धानक, गणेश बने कार्यवाहक महासचिव
.jpg)
हल्द्वानी, अमृत विचार। दिव्यांग बच्चियों के साथ दुष्कर्म जैसे गंभीर आरोप झेल रहे श्याम सिंह धानक भले ही जेल में हों, लेकिन नैब की समिति का रुख उनके प्रति नर्म है। समिति के रविवार को लिए फैसले ने इस बात स्पष्ट कर दिया। जिसमें श्याम सिंह धानक को महासचिव के पद बने रहने और उनके स्थान पर अन्य को कार्यवाहक महासचिव का फैसला हुआ।
बता दें कि नैब के संचालक और महासचिव श्याम सिंह धानक बीती 13 अक्टूबर से हल्द्वानी उपकारागार में बंद हैं। उन पर नैब की ही एक दृष्टिबाधित नाबालिग लड़की ने दुष्कर्म का आरोप लगाया था।
जिसके बाद नैब की ही तीन और बच्चियों ने उन पर अश्लीलता जैसे गंभीर आरोप लगाए। इन सबके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि नैब श्याम सिंह धानक को पद से हटा देगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। 29 अक्टूबर को इसी को लेकर नैब में समिति की बैठक बुलाई गई। 12 सदस्यीय समिति के 7 लोग बैठक में पहुंचे।
कोरम पूरा होने पर सभी पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से समिति के अजीवन सदस्य गणेश गुरुरानी को कार्यवाहक महासचिव नियुक्त किया। यानी धानक अपने पद पर बने रहेंगे। बता दें कि समिति यह पहले भी साफ कर चुकी है कि कोर्ट का फैसला आने के बाद ही धानक पर समिति कोई फैसला लेगी। बैठक में नैब की अध्यक्ष सविता लाहोटी के अलावा गणेश गुरुरानी, इंदर सिंह, बलराम, पपोला, बेलवाल थे।