गरमपानी: महत्वपूर्ण रास्ते की सुध न लेने से ग्रामीणों में नाराजगी

गरमपानी: महत्वपूर्ण रास्ते की सुध न लेने से ग्रामीणों में नाराजगी

गरमपानी, अमृत विचार। धनियाकोट गांव से कोसी नदी के तट पर स्थित श्मशान घाट को जोड़ने वाला रास्ता लंबे समय से बदहाल है। अंत्येष्टि को पहुंचने वाले लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बावजूद सुध नहीं ली जा रही। ग्राम प्रधान दीपा देवी ने रास्ते को दुरुस्त किए जाने की मांग उठाई है।
 
कोसी नदी पर स्थित श्मशान घाट में आसपास के गांवों से लोग अंत्येष्टि को पहुंचते हैं। गांव से श्मशान घाट तक का रास्ता बदहाली का दंश झेल रहा है। कोसी नदी से सटे खेतों तक पहुंचने को भी गांव के कास्तकार इसी रास्ते से आवाजाही करते हैं। महत्वपूर्ण रास्ता होने के बावजूद कोई सुधलेवा नहीं है।
 
ग्राम प्रधान दीपा देवी के अनुसार तीन वर्ष पूर्व आपदा से महत्वपूर्ण रास्ता क्षतिग्रस्त हो चुका है। लोग जान जोखिम में डाल आवाजाही को मजबूर हो चुके हैं। आरोप लगाया की कई बार रास्ते की मरम्मत की मांग उठाई जा चुकी है पर लगातार अनदेखी की जा रही है जिसका खामियाजा गांव के लोगों को भुगतना पड़ रहा है। ग्राम प्रधान दीपा ने रास्ते सी हालत में सुधार किए जाने की पुरजोर मांग उठाई है।

ताजा समाचार

बदायूं: कुंभ के बाद सूरजकुंड पर डेरा जमाएंगे नागा बाबा
Prayagraj News : अनुकंपा नियुक्ति हेतु आवेदन करने में हुए विलंब पर नियुक्ति प्राधिकारी को निर्णय लेने का अधिकार नहीं
पीलीभीत: गौ तस्कर को भैंस खरीदार बताना पड़ा महंगा...हटाए गए इंस्पेक्टर सेहरामऊ उत्तरी
जीन थेरेपी जीएसटी मुक्त, नमकीन पॉपकॉर्न पर पांच प्रतिशत लेकिन मीठे पर 18 प्रतिशज GST, वित्त मंत्री ने बताया बैठक क्या-क्या फैसले हुए
अयोध्या: राम मंदिर को मिली वैश्विक सुरक्षा मान्यता, जानिए क्या बोले चंपत राय
पीलीभीत: गोदाम से 286 एलपीजी सिलेंडर मिलने से मची खलबली, चल रहा था अवैध रिफिलिंग का खेल