उन्नाव में ट्रेन से झांसी जा रहे अधेड़ की अचानक बिगड़ी तबीयत, मौत

उन्नाव में ट्रेन से झांसी जा रहे अधेड़ की अचानक बिगड़ी तबीयत, मौत

उन्नाव। उन्नाव से होकर लखनऊ से झांसी जा रही इंटर सिटी एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर रहे अधेड़ की सोनिक स्टेशन के पास अचानक हालत बिगड़ गयी। इस पर साथ रहे लोगों ने इसकी जानकारी कंट्रोल रूम को दी। उन्नाव जंक्शन पर यात्री को उतारकर जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जीआरपी ने शव पोस्टमार्टम के लिये भेजा। वहीं मृतक के परिजनों को फोन पर जानकारी दी गई है। 

बता दें कि लखनऊ के बंथरा थानांतर्गत गांव औरावां निवासी शिव बहादुर (52) गुरुवार को लखनऊ से झांसी जाने वाली झांसी इंटरसिटी ट्रेन में सवार हुआ था। इस दौरान सोनिक स्टेशन के पास अचानक उसकी हालत बिगड़ गयी। ट्रेन में सवार अन्य यात्रियों ने इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी। ट्रेन जैसे ही उन्नाव जंक्शन पहुंची तो वहां पहले से मौजूद जीआरपी सिपाहियों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

साथ रहे लोगों ने बताया कि शिव बहादुर पेशे से चालक था। वह भोपाल गाड़ी की चेचिस लेने के लिये जा रहा था। इस दौरान उसकी तबीयत बिगड़ गई। जीआरपी ने फोन पर परिजनों को सूचना देने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: सीएम योगी ने मिलेट्स कार्यशाला का किया उद्घाटन, कहा- वेदों को मालूम थी श्री अन्न की उपयोगिता