हल्द्वानी: गौलापार में 10 एमवी का ट्रांसफार्मर लगने से दूर होगी बिजली की समस्या

हल्द्वानी, अमृत विचार। गौलापार इलाके में बिजली आपूर्ति व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए ऊर्जा निगम ने 10 एमवी का अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए विभाग ने प्रस्ताव तैयार कर मुख्यालय भेज दिया है। मुख्यालय से हरी झंडी मिलते ही आगे की कार्रवाई पूरी की जाएगी।
शहर के ग्रामीण इलाकों में शामिल गौलापार क्षेत्र की आबादी करीब 30 हजार तक पहुंच गई है। आबादी के साथ ही दिन प्रतिदिन बिजली उपभोक्ताओं की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। गौलापार इलाके में मांग के हिसाब बिजली आपूर्ति को सुचारू बनाए रखने के लिए बिजली विभाग 92 लाख रुपए की लागत से 10 एमवी का अतरिक्त ट्रांसफार्मर लागने योजना बना रहा है।
इसके लिए बिजली विभाग के जिम्मेदारो ने प्रस्ताव तैयार कर मुख्यालय को भेज दिया है, वहां से हरी झंडी मिलते ही ऊर्जा निगम आगे की कार्रवाई पूरी करेगा। वर्तमान में गौलापार इलाके में बिजली की समस्या बनी हुई है, जिससे आए दिन लो वोल्टेज व लाइन फाल्ट की समस्या लोगों के सामने बनी रहती है। बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता संजय तिवारी ने बताया कि गौलापार में अतरिक्त ट्रांसफार्मर लगने के बाद इलाके में बिजली की समस्या में कमी आएगी और बिजली आपूर्ति व्यवस्था बेहतर होगी।