बरेली: सीआईटी ने बुलाई विजिलेंस टीम, भड़क उठे टीटीई

बरेली, अमृत विचार। सीआईटी भावेश कुमार और टीटीई के बीच हंगामें ने अब एक बार फिर तूल पकड़ लिया है। आरोप है कि सीआईटी ने विजिलेंस टीम बुलाकर टीटीई के खिलाफ दस्तावेज दिए हैं। यूनियन के लोगों ने मंडल सचिव को पत्र लिखकर मामले में उच्चाधिकारियों से बात करने को कहा है। नार्दन रेलवे मैन्स …
बरेली, अमृत विचार। सीआईटी भावेश कुमार और टीटीई के बीच हंगामें ने अब एक बार फिर तूल पकड़ लिया है। आरोप है कि सीआईटी ने विजिलेंस टीम बुलाकर टीटीई के खिलाफ दस्तावेज दिए हैं। यूनियन के लोगों ने मंडल सचिव को पत्र लिखकर मामले में उच्चाधिकारियों से बात करने को कहा है।
नार्दन रेलवे मैन्स यूनियन (नरमू) के कार्यकर्ताओं ने मंडल सचिव को पत्र लिखा है। आरोप लगया है कि सीआईटी भावेश कुमार ने तीन दिन पहले विजिलेंस के तीन निरीक्षकों को बुलाया। भावेश ने टीटीई के दस्तावेज विजिलेंस टीम को सौंप दिए है। साथ ही आरोप यह भी लगाया है कि यह सब सीनियर डीसीएम की अनुमति से हुआ है।
यूनियन के लोगों ने लिखे पत्र में उच्चाधिकारियों से बात कर जांच के आदेश कराने की अपील की है। मामले को लेकर यूनियन और टीटीई में जबरदस्त रोष व्याप्त है। हालांकि जब इस बारे में सीआईटी भावेश कुमार से बात की करने की कोशिश की गई तो उनकी तरफ से कोई जबाव नहीं आया।