प्रतापगढ़: वर्कशाप में रोडवेज बस ने महिला कर्मचारी को कुचला, हुई दर्दनाक मौत

प्रतापगढ़। रूटीन चेकिंग के लिए रोडवेज वर्कशाप में आई बस से कुचलकर चतुर्थ श्रेणी महिला कर्मचारी की दर्दनाक मौत हो गई। जब मिस्त्री मेंटेनेंस के बाद बस को स्टार्ट कर चेकिंग कर रहा था तब हादसा हुआ। हादसे के बाद वहां कर्मचारियों एवं अधिकारियों की भीड़ जमा हो गई। परिजन रोते-बिलखते मौके पर पहुंचे। वर्कशाप के कर्मचारी पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा करने लगे।
भुवालपुर की सरला देवी (57)पत्नी स्व. जगत पाल रोडवेज वर्कशाप में चतुर्थश्रेणी की कर्मचारी थी। सोमवार शाम करीब चार बजे रामगंज - प्रयागराज रूट की बस वर्कशाप रूटीन चेकिंग के लिए आई थी। संविदा मिस्त्री दिलीप कुमार बस की चेकिंग कर रहा था। सरला देवी बस के अंदर सीटों की सफाई करने के बाद बस से निकलकर बाहर पीछे की तरफ खड़ी थी। मिस्त्री दिलीप बस को स्टार्ट करके चेकिंग कर रहा था।
इस बीच महिला कर्मचारी बस की चपेट में आ गई। बस से कुचलकर उनकी मौके पर ही मौत हो गई। आवाज सुनकर मिस्त्री दिलीप बाहर निकला तो सरला खून से लथपथ पड़ी थी। परिजन व अन्य लोग मिस्त्री पर लापरवाही का आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग करने लगे। इस दौरान कर्मचारियों से नोकझोंक होने लगी।
चौकी प्रभारी सिविल लाइन सतीश यादव पुलिस टीम के साथ पहुंचे। लोगों को समझा कर शांत कराया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद मिस्त्री भाग निकला। पुलिस घटना की जांच कर रही है। एआरएम पीके कटियार ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। परिजनों की तरफ से कोई से कोई शिकायती पत्र अभी नहीं मिला है। चौकी इंचार्ज ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: कौशांबी: ट्रैक्टर ने बाइक सवार को रौंदा, मौत, मचा कोहराम