उन्नाव में गंगा नदी में नहाते समय दो छात्र डूबे, एक की मौत, दूसरा गंभीर

उन्नाव में गंगा नदी में नहाते समय दो छात्र डूबे, एक की मौत, दूसरा गंभीर

उन्नाव। उन्नाव अंतर्गत गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला श्रीनगर निवासी दो छात्र सोमवार शाम रविदास नगर के पास गंगा नहाने लगे। इस दौरान दोनों गहरे पानी में जाकर डूबने लगे। यह देख वहां मौजूद लोगों ने गंगा में छलांग लगाई और किसी तरह दोनों को बाहर निकाला। हालत गंभीर होने पर उन्हें कानपुर अस्पताल भेजा गया। जहां डॉक्टर ने एक को मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है।

बता दें कि श्री नगर निवासी शीलू सिंह का 12 वर्षीय बेटा यश कक्षा चार का छात्र था। वह पड़ोस में रहने वाले 13 वर्षीय शुभ सिंह के साथ सोमवार शाम घर से घूमने की बात कहकर निकला था। इसके बाद दोनों रविदास नगर पहुंच गये। तट पर कुछ लोग गंगा नहा रहे थे, जिसे देख दोनों ने कपड़े उतारकर गंगा में छलांग लगा दी। नहाते समय दोनों गहरे पानी में चले गये और डूबने लगे। यह देख वहां मौजूद लोगों ने शोर मचाया। जिस पर कुछ लोगों ने गंगा में छलांग लगाई और उन्हें गंभीर हालत में बाहर निकाला।

इसके बाद परिजनों को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे परिजन उन्हें कानपुर के उर्सला अस्पताल ले गये। जहां डॉक्टर ने यश को मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना पर मां गुड़िया समेत परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। वहीं शुभ की हालत गंभीर बनी हुई है। उसे देख उसकी मां पूजा सिंह और छोटी भूमि बेसुध हो गई।

छुट्टी पर मौसी के घर से आया था शुभ

शुभ बिठूर निवासी मौसी के घर में रहकर पढ़ाई करता था। दशहरा की छुट्टी होने पर वह अपने घर आया था। जहां सोमवार शाम पड़ोस में रहने वाले यश के साथ गंगा नहाने पहुंच गया। जहां यश की डूबने से मौत हो गई। वहीं शुभ की हालत गंभीर बनी हुई है।

यह भी पढ़ें: जालौन: पंचनद के पुल की रेलिंग से टकराई बाइक, दो की मौत, एक घायल, कोहराम

ताजा समाचार

हरदोई में SP ने माधौगंज और हरियावां के एसएचओ समेत कई पुलिसकर्मियों का किया तबादला, एक कांस्टेबल लाइन हाजिर
Bareilly: 'बच्चों समेत कर लूंगी आत्महत्या, 24 घंटे में पुष्पेंद्र का पता लगाएं', पत्नी ने फिर लगाई गुहार
Bareilly: तेज आंधी कहर बनकर टूटी, मकान का छज्जा और झोपड़ी ढहने से दो की मौत
बरेली: मुख्यमंत्री योजना में सीमित ट्रेड बने रोड़ा, हजारों युवाओं के सपने अधूरे
राजस्थान में एसीबी की बड़ी कार्रवाई: अधीक्षण अभियन्ता अशोक कुमार के जयपुर सहित कई ठिकानों पर मारा छापा, जानें पूरा मामला
बरेली में बेकाबू कुत्तों का कहर, अस्पताल में भी नहीं सुरक्षित लोग