केंद्रीय मंत्री गोयल ने यूट्यूबर्स के साथ की बातचीत, विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा

केंद्रीय मंत्री गोयल ने यूट्यूबर्स के साथ की बातचीत, विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा

फाइल फोटो

नई दिल्ली। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने पर्यटन को बढ़ावा देने, पोषण के महत्व के बारे में जागरूकता, वित्तीय साक्षरता बढ़ाने और छोटे स्टार्टअप को सशक्त बनाने जैसे विभिन्न मुद्दों पर कई यूट्यूबर्स के साथ बातचीत की है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। मंत्री ने 20 अक्टूबर को यहां प्रगति मैदान के भारत मंडपम में यूट्यूबर्स के साथ मुलाकात की। इस साल यूट्यूबर्स के साथ मंत्री की यह दूसरी बैठक थी। 

यह भी पढ़ें- भारत की आजादी और विभाजन की गवाह रही आठ प्रतिष्ठित महिलाओं का परिचय देती एक किताब 

सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर भी बैठक में शामिल हुए। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि चर्चा यूट्यूबर्स में गौरव चौधरी (टेक्निकल गुरुजी), अंकित बैयानपुरिया (शारीरिक देखभाल एवं स्वास्थ्य), कीर्ति ‘हिस्ट्री’, अंकुर वारिकू व अन्य ने हिस्सा लिया। अधिकारी ने कहा, “मंथन में वित्त, प्रौद्योगिकी, शिक्षा, यात्रा, प्रेरणा, मौजूदा मुद्दों, खान-पान और जीवन शैली सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई।” 

इस दौरान पर्यटन को बढ़ावा देने, हथकरघा व हस्तशिल्प को लोकप्रिय बनाने के तरीके, छोटे स्टार्टअप को सशक्त बनाना और डिजिटल इंडिया के माध्यम से वित्तीय साक्षरता का प्रचार करने पर भी जोर दिया गया। अधिकारी ने कहा, ‘‘यूट्यूबर्स अपने चैनलों पर उन सरकारी कार्यक्रमों तथा नीतियों के बारे में जानकारी देने को इच्छुक हैं, जो आम लोगों शिक्षित करने, लाभ पहुंचाने के लिए तैयार की गई हैं। साथ ही, वे गलत सूचना की समस्या से निपटने करने वाले तथ्य जांचकर्ता (फैक्ट चैकर्स) के रूप में भी काम करते हैं।’’ 

यह भी पढ़ें- तेलंगाना चुनाव: भाजपा ने तीन सांसद मैदान में उतारे, इटाला राजेन्द्र गजवेल में केसीआर को देंगे चुनौती