सीएम योगी ने किया हनुमानगढ़ी व रामलला का दर्शन-पूजन, श्री राममंदिर निर्माण कार्यों का लिया जायजा

सीएम योगी ने किया हनुमानगढ़ी व रामलला का दर्शन-पूजन, श्री राममंदिर निर्माण कार्यों का लिया जायजा

अयोध्या। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार दोपहर करीब 3:35 बजे अयोध्या पहुंचे। उनका हेलीकॉप्टर रामकथा पार्क में उतरा। यहां जनप्रतिनिधियों, भाजपा नेताओं ने पुष्पगुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया। इसके बाद सीएम सीधे हनुमानगढ़ी मंदिर गए। संकटमोचन हनुमान का पूजन-अर्चन कर चरणों में शीश झुकाया।

Untitled-16 copy

यहां से मुख्यमंत्री सीधे रामलला के दर्शन करने पहुंचे। यहां उन्होंने रामलला की आरती की। इसके बाद श्रीराम जन्मभूमि परिसर का निरीक्षण कर ट्रस्ट के पदाधिकारियों से मंदिर निर्माण की प्रगति जानी। किया। यहां उन्होंने श्रमिकों का हालचाल भी पूछा। यहां से वो आयुक्त सभागार में समीक्षा बैठक के लिए रवाना हो गए।

यह भी पढ़ें: प्रयागराज: ऑडियो लीक के मामले में नपे पूर्व डिप्टी एसपी, इंस्पेक्टर और दरोगा, एंटी करप्शन टीम ने दर्ज कराया केस

ताजा समाचार