लखनऊ: एलडीए की कार्रवाई का डेवलपर व सहयोगियों ने किया विरोध, नोकझोंक के बाद निर्माण कार्य ध्वस्त, दी कड़ी चेतावनी

लखनऊ: एलडीए की कार्रवाई का डेवलपर व सहयोगियों ने किया विरोध, नोकझोंक के बाद निर्माण कार्य ध्वस्त, दी कड़ी चेतावनी

लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण की टीम अमौसी एयरपोर्ट की बाउंड्री के पास अवैध कालोनी का निर्माण ध्वस्त करने पहुंची तो डेवलपर व उसके सहयोगियों ने विरोध किया और नोकझोंक कर धमकी दी। फिर भी टीम ने पुलिस बल के साथ बुलडोजर चलाकर निर्माण ध्वस्त कर दिया।

शुक्रवार को उपाध्यक्ष डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी के निर्देश पर जोन-2 अंतर्गत थाना बिजनौर के पुराना गुरौड़ा में एलडीए की टीम पुलिस बल के साथ पहुंची। जहां एयरपोर्ट की बाउंड्री से लगी छह बीघा भूमि पर गुड्डू यादव, जितेन्द्र सैनी व अन्य द्वारा निर्माण कर कॉलोनी विकसित की जा रही थी। लेकिन, प्राधिकरण से निर्माण का ले-आउट स्वीकृत नहीं कराया था, जो विहित न्यायायल ने अवैध मानकर निर्माण ध्वस्त करने का आदेश जारी किया था। 

इसी क्रम में सहायक अभियंता वाईपी सिंह व अवर अभियंता नागेन्द्र मिश्रा ने प्राधिकरण व स्थानीय पुलिस फोर्स के साथ बुलडोजर से निर्माण ध्वस्त करना शुरू किया। जिसका डेवलपर ने विरोध किया। मौके पर लेआउट व किसी तरह के साक्ष्य नहीं दिखा पाए बल्कि फोन करके अपने सहयोगियों को बुला लिया और एकजुट होकर कार्रवाई का विरोध किया। टीम के साथ नोकझोंक की और धमकी दी।

फिर भी प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने फोर्स के साथ सख्ती दिखाते हुए निर्माण ध्वस्त कर दिया। जोनल अधिकारी प्रिया सिंह ने बताया कि डेवलपर द्वारा सड़क, नाली, बाउन्ड्रीवाल की गई थी। साथ ही भूखंडों के डिमार्केशन के लिए ईंटों से चिनाई आदि कार्य किए गए थे जो ध्वस्त किए गए। दोबारा निर्माण करने पर इसी तरह कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।

यह भी पढ़ें: अयोध्या: रकम व उत्तराधिकार के लिए दोनों शिष्यों ने की थी साधू की हत्या