आगरा में चोरों का आतंक: बेटी की सगाई के लिए इटावा गया तो परिवार, लौटा तो जमीन खिसक गई...

आगरा में चोरों का आतंक: बेटी की सगाई के लिए इटावा गया तो परिवार, लौटा तो जमीन खिसक गई...

आगरा। आगरा में चोरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। ताजा मामला ताजगंज थानाक्षेत्र का है। यहां पर चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाया और 15 लाख रुपए की नगदी व जेवर से हाथ साफ कर दिया। बताया जा रहा है कि पूरा परिवार बेटी की सगाई करने के लिए इटावा सगाई करने गए थे तभी चोरों ने इस काम को अंजाम दिया। मामले की जानकारी मिलते ही परिवार दौड़ा दौड़ा आया और दो दिन सदर व ताजगंज पुलिस चौकी के चक्कर लगाए इसके बाद 19 अक्टूबर को पुलिस ने तहरीर ली। 
पूरा मामला देवरी रोड गौतम नगर के रहने वाले अचल सिंह का है जो कि बैंक से रिटायर्ड हैं। उन्होंने जानकारी दी कि 16 अक्तूबर को परिवार के साथ वो लोग बेटी की सगाई करने के लिए इटावा गए थे। घर के मेन गेट पर ताला लगा था। शाम को सगाई समारोह हुआ। इसके बाद देर रात करीब 2 बजे घर वापस आ गए। जहां उन लोगों ने देखा कि गेट का कुंडा और ताला टूटा हुआ है। अंदर जाकर देखा तो कमरों के भी ताले टूटे हुए थे। सामान फर्श पर बिखरा हुआ था।

इसके बाद उन लोगों ने जांच की तो पता चला कि चोरों ने घर से करीब 4 लाख रुपये की नगदी और करीब 10 लाख रुपये के गहने ले गए। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्होंने पुलिस को सूचना भी दी और पुलिस आई भी लेकिन उसने सीमा विवाद का हवाला देकर दो दिन तक मामले को लटकाए रखा। इसके बाद 19 अक्तूबर को उन्होंने ताजगंज थान में तहरीर दी। 
वहीं मामले पर जब ताजगंज थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र शंकर पांडेय से बात की गई तो उन्होंने जानकारी दी कि तहरीर मिल गई है। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की मदद से चोरों की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: धर्मवीर प्रजापति का जेल अधिकारियों को निर्देश, कैदियों के लिए पूजा-पाठ, फलाहार की हो व्यवस्था

ताजा समाचार

पुलिस विभाग में 2.4 लाख में से 960 महिलाएं ही हैं IPS, बाकी 90% जूनियर रैंक पर कार्यरत, UP को लेकर भी हुए चौकाने वाले खुलासे, पढ़े पूरी रिपोर्ट
बाराबंकी: डीएम ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियों की उड़ी नींद, अलर्ट जारी
Bareilly: खादी ग्रामोद्योग विभाग का इंस्पेक्टर रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम की बड़ी कार्रवाई
पेंसिल को लेकर झगड़ा; 8वीं के एक छात्र पर उसके सहपाठी ने किया दरांती से हमला, अध्यापक को भी नहीं छोड़ा
पिता की जमीन बचाने के लिए फेरों से पहले धरने पर बैठी दुल्हन, तो सन्न रह गए अधिकारी, जानें फिर क्या हुआ...
Kanpur: दो वर्ष में टैप्ड होंगे 14 नाले, टेंडर की तैयारी, 138.11 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिलने के बाद काम होगा तेज