स्मृति ईरानी ने रेलमंत्री को लिखा पत्र, महापुरुषों के नाम पर रेलवे स्टेशनों के नामकरण की मांग  

स्मृति ईरानी ने रेलमंत्री को लिखा पत्र, महापुरुषों के नाम पर रेलवे स्टेशनों के नामकरण की मांग  

अमेठी, अमृत विचार। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति ईरानी ने शारदीय नवरात्र पर अपने संसदीय क्षेत्र के रेलवे स्टेशनों का नाम देवी मंदिरों व स्थानीय महापुरुषों के नाम पर करने के लिए गृहमंत्री व रेल मंत्री को पत्र लिखा है।
 
केंद्रीय मंत्री के प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने बताया कि मंत्री स्मृति ईरानी ने रेलवे स्टेशन मिश्रौली का नामकरण संग्रामपुर स्थित शक्तिपीठ मां कालिकन धाम के नाम पर करने के साथ ही जायस को गुरु गोरखनाथ धाम, बनी को स्वामी परमहंस धाम, कासिमपुर हाल्ट को कवि जायसी के नाम पर जायस सिटी, फुरसतगंज को पीढ़ी के बाबा तापेश्वर धाम के नाम पर करने के लिए पत्र लिखा है। 

इसके साथ ही निहालगंढ को महाराजा बिजली पासी या विरांगना उदा देवी पासी, अकबरगंज रेलवे स्टेशन का नाम सिंहपुर स्थित शक्ति पीठ मां अहोरवा भवानी धाम, वारिसगंज को अमर शहीद भाले सुलतानी के नाम पर नामकरण करने के लिए गृहमंत्री व रेल मंत्री भारत सरकार को पत्र भेजा है। जल्द ही इस पर कार्रवाई की उम्मीद है। वहीं फुरसतगंज एयरपोर्ट का नाम गुरु गोरखनाथ या राना बेनी माधव के नाम पर करने के लिए उड्डयन मंत्री को पत्र लिखा है।

ये भी पढ़ें -अयोध्या : कनक और सरयू में हर्षोल्लास की विजय दशमी, बच्चों की वेशभूषा ने मोहा