आमिर खान के साथ फिर जोड़ी जमाएंगी फातिमा सना शेख!

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री फातिमा सना शेख एक बार फिर से आमिर खान के साथ सिल्वर स्क्रीन पर नजर आ सकती है। आमिर खान ने अपने प्रोडक्शन में बनने वाली पांच फिल्मों का जिक्र पिछले दिनों किया था। चर्चा है कि आमिर ने अपने प्रोडक्शन में बनने वाली एक और फिल्म के लिए फातिमा सना शेख को बतौर मुख्य कलाकार चुन लिया है।
बताया जा रहा है कि यह कॉमेडी ड्रामा फिल्म होगी। फिल्म का शीर्षक अभी तय नहीं किया गया है। अद्वैत चंदन इस फिल्म का निर्देशन करेंगे। अद्वैत चंदन फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग अगले साल की पहली तिमाही से शुरू होगी। इससे पहले आमिर ने फातिमा को मलयालम फिल्म जय जय जय जय हे की हिंदी रीमेक के लिए साइन किया था, लेकिन वह फिल्म नहीं बन पाई।
आमिर खान और फातिमा सना शेख ने वर्ष 2016 में फिल्म 'दंगल' में स्क्रीन साझा की थी। जो उस वर्ष की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक थी। वहीं आमिर खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो आखिरी बार वह फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में करीना कपूर खान के साथ नजर आए थे। 'लाल सिंह चड्ढा' को बॉक्स ऑफिस पर निराशाजनक प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ा था। इस फिल्म के बाद वह अब 'सितारे जमीन पर' से अपना कमबैक करेंगे।