बरेली: नवरात्र में मां के भक्तों पर 'महंगाई की मार'! बाजार में जेब हो रही ढीली
बरेली, अमृत विचार। शारदीय नवरात्र के लिए बाजार सजा हुआ है। इसके अलावा शहर के तमाम स्थानों पर भी दुकानें सजी हुई हैं। जहां लोग चुनरी, नारियल, कलश आदि की खरीदारी कर रहे हैं। लेकिन इस बार भी महंगाई की मार व्रतियों पर पड़ रही है। नवरात्र शुरू होते ही फलों के साथ ही मूंगफली, साबूदाना, सिंघाड़ा व मेवा आदि के दामों में उछाल आ गया। जिसके चलते लोगों को अपनी जेबें ज्यादा ढीली करनी पड़ रही हैं।
दरअसल, नवरात्र में व्रत रखने वाले लोग मुख्य रूप से फलाहार के साथ ही साबूदाना, सिंघाड़ा, कुट्टू का आटा व मेवा से बनने वाली खाद्य सामग्री का सेवन करते हैं। लेकिन इस बार भी अचानक इसकी कीमतों में उछाल आ गया है। बीते सप्ताह 120 रुपए प्रति किलो की दर से मिल रहा सिंघाड़े का आटा अब 140 रुपए प्रति किलो अधिक में बिक रहा है। मखाने के दाम में भी 100 रुपए प्रति किलो तक का उछाल आया है।
बादाम, काजू, किशमिश, चिरौंजी आदि के दामों में भी वृद्धि हुई है। इसके अलावा 30 से 40 रुपए में मिलने वाला नारियल अब 50 से 60 में बिक रहा है। वहीं साज सज्जा के सामान में माता की चुनरी के दाम 10 रुपए से शुरू होकर 250 रुपए तक हैं। माता के कपड़े 20 से लेकर 250 रुपए तक, माता रानी की मूर्ति साइज के हिसाब से 50 रुपए से लेकर 3000 तक में बाजार में मौजूद है।
नवरात्र में फलों के बढ़े दाम
फल पहले अब
अमरूद 55- 60 60- 70
अंगूर 70-80 80-90
काला अंगूर 85- 95 100- 110
अनार 90- 120 140- 160
केला 30- 50 50- 70 दर्जन
सेब 100- 150 140- 200
नवरात्रि व्रत में क्या खा सकते हैं?
नवरात्रि व्रत में दूध या उससे बनी चीजें खाई जा सकती है। साथ ही फल व समा के चावल, कुट्टू का आटा, साबूदाना, राजगिरा, सिंघाड़े का आटा, सेंधा नमक, जीरा, लौंग, दालचीनी जैसे मसाले भी शामिल कर सकते है।
नवरात्रि व्रत में इन चीजों से बनाएं दूरी
नौ दिनों के व्रत में फास्ट फूड, पैक्ड फूड, चावल का आटा, कॉर्नफ्लोर, सूजी और सभी तामसिक खाद्य पदार्थों जिनमें प्याज, लहसुन, अंडा और मांस शामिल हैं, इनसे दूर रहना चाहिए। लोगों को नवरात्रि के दिनों में शराब का सेवन करने से भी बचना चाहिए।
जानिए क्या बोले दुकानदार
- इस बार पिछले बार के मुताबिक बाजार में महंगाई है, लेकिन फिर भी व्यापार अच्छा होने कि उम्मीद है।- हनी, दुकानदार
हमारे यहां कई तरह की सुंदर माता की चुनरी मथुरा से आई हैं, जिसके दाम 10-250 तक हैं। जिनकी मांग अधिक देखने को मिल रही है।- विनोद, दुकानदार
हवन सामग्री की हमारे यहां सबसे अधिक बिक्री होती है। इस बार इसके दाम 30-35 रुपए किलोग्राम है। -अली खान, दुकानदार
इस बार माता के कपड़े मथुरा से मंगाए गए हैं। इन कपड़े में काफी सुंदर कढ़ाई की गई है, जो ग्राहकों को बेहद पसंद आ रही है।-अमित, दुकानदार
ये भी पढे़ं- बरेली: फर्नीचर की तीन दुकानों में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप