संभल: ट्रैक्टर के पावर टिलर में फंसकर मासूम की मौत, चंदौसी ले जाते वक्त दम तोड़ा
By Priya
On

संभल/रजपुरा, अमृत विचार। धनारी थाना क्षेत्र में खेत की जुताई करते समय पावर टिलर में फंस कर मासूम की मौत हो गई। बहजोई थाना क्षेत्र के गांव भगवंतपुर निवासी मनोज का बेटा मोनू (6 ) मां राजश्री के साथ उसकी ननिहाल गांव भिरावटी आया था।
राजश्री का मामा रौदास नया ट्रैक्टर खरीदकर लाया था। सोमवार शाम रौदास खेत की जुताई करने लगा। खेत की मेड़ पर राजश्री का बेटा मोनू बैठा था। जैसे ही रौदास ट्रैक्टर से फेरा लेकर आया तो मेड़ पर बैठे मोनू को चपेट में ले लिया। ट्रैक्टर में लगे पावर टिलर में फंस कर मोनू गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में परिजन मोनू को इलाज के लिए चंदौसी ले जाने लगे। रास्ते में ही मोनू ने दम तोड़ दिया।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : दोस्तों के साथ मिलकर बेटा ने ही की थी चौकीदार की हत्या, पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल