मुरादाबाद : दोस्तों के साथ मिलकर बेटा ने ही की थी चौकीदार की हत्या, पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुरादाबाद। एसपी सिटी अखिलेश भदोरिया ने चौकीदार की हत्या का खुलासा कर दिया है। चौकीदार छिद्दू की हत्या उसी के बेटे कादिर ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर की थी। पुलिस ने वारदात में शामिल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पाकबड़ा थाना क्षेत्र में कैलसा रोड पर सोमवार को गिंदौड़ा गांव के पास एक व्यक्ति की डेडबॉडी मिली थी। जिसकी शिनाख्त छिद्दू पुत्र सुभराती निवासी तेलीपुरा माफी थाना अमरोहा देहात, जिला अमरोहा के रूप में हुई थी। छिद्दू इन दिनों मुरादाबाद के पाकबड़ा थाना क्षेत्र में बागड़पुर की मढ़ैया में रहता था। वह मुरादाबाद में एक नवनिर्मित मैरिज हॉल में चौकीदारी करता था।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला था कि उसकी हत्या गला घोंटकर की गई थी। पुलिस ने इस मामले की छानबीन की तो मृतक छिद्दू के बेटे कादिर पर शक हुआ। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने सिलसिलेवार ढंग से हत्या की पूरी घटना का खुलासा कर दिया।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : पेड़ पर लटका मिला युवक का शव, 20 दिन पहले ही दिल्ली से लौटा था

 

 

संबंधित समाचार