Rahul gandhi के खिलाफ AIMIM प्रवक्ता ने दाखिल किया परिवाद, जानिए क्या है मामला 

Rahul gandhi के खिलाफ AIMIM प्रवक्ता ने दाखिल किया परिवाद, जानिए क्या है मामला 

प्रयागराज, अमृत विचार। कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर एआईएमआईएम प्रवक्ता फरहान ने एक परिवाद जिला कोर्ट में दाखिल किया है। जिसे स्वीकार करते हुए अदालत ने कहा है कि वो 8 नवंबर को इसकी सुनवाई करेगी। दरअसल ये परिवाद एक फीमेल डॉगी को लेकर दाखिल किया गया है। जिसका नाम राहुल गांधी ने नूरी रखा है। 

दरअसल राहुल गांधी गोवा गए थे,जहाँ एक परिवार से मुलाकात के दौरान उन्होंने जैक रसेल टेरियर ब्रीड की एक डॉगी को अपना लिया। इसको उन्होंने अपनी मां सोनिया गांधी को वर्ल्ड एनिमल डे पर गिफ्ट किया था। उन्होंने इसका नाम नूरी रखा है। एआईएमआईएम प्रवक्ता का कहना है कि मुस्लिम धर्म में लाखों बच्चियों का नाम नूरी है और राहुल गांधी के ऐसा करने से उनकी भावनाएं आहत हुई हैं। गौरतलब है कि राहुल गांधी ने फीमेल डॉगी के साथ वीडियो भी बनाया था, जिसे उन्होंने सोशल मेडी पर जारी किया था।    

ये भी पढ़ें -समलैंगिक विवाह पर SC का फैसला, 'कानून में बदलाव संसद का काम, हम व्याख्या कर सकते है'