लखनऊ : बारिश से तापमान में आई गिरावट, फसलों को हुआ नुकसान
By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। सोमवार से शुरू हुई बारिश और तेज हवाओं का सिलसिला अभी भी जारी है। प्रदेश में कई स्थानों पर ओला गिरने और तेज हवाओं के चलने से धान और उड़द समेत कई फसलों को नुकसान पहुंचा है। देर रात से अभी तक तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि मंगलवार को भी बारिश और तेज हवाओं का सिलसिला प्रदेश के कई इलाकों में जारी रहेगा। इसके अलावा बुधवार से मौसम सामान्य रहने की उम्मीद जताई गई है।
ये भी पढ़ें - लखनऊ: निगोहां में किन्नरों के दो गुटों में जमकर हुई मारपीट, हाइवे किनारे खड़ी गाड़ियों को तोड़ा, हड़कंप