मिर्जापुर: ट्रक में पीछे से टकराकर बाइक सवार अधेड़ की हुई मौत, चालक फरार

मिर्जापुर। जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के मिर्जापुर-रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग 135 नैडी कठारी में सोमवार की सुबह बाइक सवार अधेड़ आगे चल रही ट्रक में पीछे से टकरा गया। जिससे अधेड़ की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है।वहीं ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है।
ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के बारीपुर निवासी 52 वर्षीय श्रीकांत दूबे अपनी बाईक से पुत्र को बरौंधा बाजार बस पर बैठाने के लिए आये थे और पुत्र को जबलपुर बनारस बस पर बैठाकर वापस घर लौट रहे थे कि जैसे ही मिर्जापुर-रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग कठारी में पंहुचे कि आगे चल रहे ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया।
जिससे बाइक चालक अनियंत्रित होकर ट्रक में पीछे से टकरा गया और गंभीर रूप से चोट लगने से बाइक चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर पंहुची बरौंधा चौकी की पुलिस ने घटना की सूचना मृत बाइक चालक के परिवार को देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है।
वहीं मृत बाइक चालक के परिजनों में कोहराम मच गया है।इस संबंध में थानाध्यक्ष लालगंज अजीत श्रीवास्तव ने बताया कि बाइक चालक आगे चल रही अज्ञात ट्रक में पीछे से टकराने से बाइक चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है और कार्रवाई किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें:-निठारी कांडा : हाईकोर्ट ने दोनों आरोपियों को किया बरी, सुरेंद्र कोली और मोनिंदर पंढेर को नहीं होगी फांसी