अयोध्या: रामलीला के दूसरे दिन नारद मोह व रावण तपस्या का प्रसंग देख मंत्रमुग्ध हुए दर्शक, लोगों ने देखा लाइव प्रसारण...

अयोध्या: रामलीला के दूसरे दिन नारद मोह व रावण तपस्या का प्रसंग देख मंत्रमुग्ध हुए दर्शक, लोगों ने देखा लाइव प्रसारण...

अयोध्या। रामकथा पार्क में फिल्मी सितारों से सजी अयोध्या की रामलीला की शुरुआत दूसरे दिन रविवार को भी गणेश वंदना से हुई। रामायण पर आधारित नारद मोह, इंद्र देव लीला और रावण तपस्या का प्रसंग प्रस्तुत किया गया। नारद मुनि की भूमिका में हास्य कलाकार सुनील पाल और इंद्रदेव के किरदार में अनिल धवन अपने अभिनय से दर्शकों का मंत्रमुग्ध कर दिया। रावण की भूमिका अभिनेता गिरिजा शंकर ने निभाई। 

अध्यक्ष सुभाष मलिक ने बताया कि रामलीला को देखने के लिए दूर-दराज से लोग पहुंच रहे हैं। वहीं लाखों की संख्या में लोग सोशल मीडिया पर लाइव प्रसारण देख रहे हैं। 

श्रीराम की जन्मभूमि पर आकर हो रही प्रसन्नता : सुनील पाल

रामलीला में नारद की भूमिका निभा रहे हास्य कलाकार सुनील पाल ने कहा अयोध्या में रामलीला में नारद मुनि का किरदार निभाना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। प्रभु श्रीराम की जन्मभूमि पर आकर मुझे बहुत प्रसन्नता हो रही है। उन्होंने कहा फिल्मों में यह रोल जीवन साहब व पेंटर जी ने किया है। ऐसे महान कलाकारों की बाद मुझे इस किरदार को निभाने का मौका मिला है। यह प्रभु की कृपा है। बताया कि अयोध्या में भव्य मंदिर निर्माण की चर्चा बॉलीवुड मैं भी होती है और वहां के लोग भगवान के भव्य मंदिर को देखने के लिए बहुत ही उत्सुक है।

अयोध्या की धरती पर रामलीला में अभिनय करना मेरा सौभाग्य: अनिल धवन

इंद्र की भूमिका निभा रहे अनिल धवन ने कहा की 52 साल के कॅरिअर में मैंने कभी रामलीला  में काम नहीं किया। अब यह जीवन सफल होने को आया है, तो मुझे अयोध्या में हो रही रामलीला में किरदार निभाने का मौका मिला है। उन्होंने कहा मैं सौभाग्यशाली हूं कि मंदिर का निर्माण मेरे सामने हो रहा है।जब मंदिर बन जाएगा, तो देखने आयूंगा। 

यह भी पढ़ें: लखनऊ: चुनावों को लेकर विपक्षी दलों में शुरू हुआ उम्मीदवारों पर मंथन, सपा ने कांग्रेस से पूछा यह अहम सवाल...

ताजा समाचार

बरेली में हाईवे यात्रा अब महंगी, टोल पर 5 से 30 रुपये तक का इजाफा
बरेली: मुख्यमंत्री के दौरे के लिए अधिकारियों की तैयारियों में तेजी, सड़क किनारे चल रहे विकास कार्य
LPG का घटा रेट, महंगा हुआ टोल, क्रेडिट कार्ड से लेकर UPI और इनकम टैक्स तक आज से बदल गया सबकुछ, ये हैं 15 बड़े बदलाव
झारखंड: 2 मालगाड़ियां आपस में टकराई, इंजन के उड़े चिथड़े, दो की मौत
मथुरा में बेखौफ खनन माफिया: एसडीएम, खनन अधिकारी और पुलिस टीम को ट्रक से कुचलने की कोशिश, मुकदमा दर्ज
प्रयागराज: एयरफोर्स इंजीनियर हत्‍याकांड का आरोपी गिरफ्तार, लूट की इरादे से सफाईकर्मी के बेटे ने की थी हत्या