गोंडा : शर्ट का फंदा बनाकर युवक ने किया Suicide, बेटे के इलाज को लेकर था परेशान

नवाबगंज/ गोंडा, अमृत विचार। नवाबगंज थाना क्षेत्र के साखीपुर गांव में 28 वर्ष के एक युवक का शव आम के पेड़ की डाल से लटका हुआ देखा गया। मिली जानकारी अनुसार गांव के चरवाहे रविवार भैंस चराने के लिए गए हुए थे। गांव के पास एक आम के पेड़ की डाल से रामजनक ( 28) का शव लटका हुआ था। चरवाहों ने गांव वालों को सूचना दी। तब तक काफी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए और सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को उतरवाया। मृतक की मां माया देवी ने बताया कि मृतक की पत्नी पूजा ने मंगलवार को एक बच्चे को जन्म दिया था। बच्चे की हालत ठीक नहीं होने के कारण उसे मंगलवार की रात अयोध्या के चाइल्ड केयर सेंटर में आईसीयू में रखा गया था। इलाज में लगभग 18000 रुपए खर्च आ रहा था। रुपए की व्यवस्था को लेकर रामजनक निकला हुआ था और वापस नहीं आया। मृतक की पत्नी पूजा ने बताया कि मृतक पति रामजनक अवसाद से ग्रस्त था। हमारे और बच्चे के इलाज के लिए परेशान था। थाना प्रभारी मनोज कुमार राय ने बताया कि मृतक की पत्नी पूजा की तहरीर पर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए गोंडा भेज दिया गया है।
ये भी पढ़ें -लखनऊ: UPPCL के सामने संगठन रखेगा विद्युत कर्मचारियों की समस्या, बनाया ये एक्शन प्लान