रामनगर: मछली विक्रेता को कैसे लगी गोली...सवाल बना रहस्य, हालत गंभीर

रामनगर: मछली विक्रेता को कैसे लगी गोली...सवाल बना रहस्य, हालत गंभीर

रामनगर, अमृत विचार। बम्बाघेर क्षेत्र में किराए पर रहने वाले कादिर नाम के एक युवक के संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लग गयी। गोली लगने की सूचना पर आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में युवक को रामनगर के संयुक्त चिकित्सालय लाया गया। जहां चिकित्सकों ने युवक की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद युवक को हायर सेंटर रेफर कर दिया।

वहीं कादिर का उपचार करने वाले डा. पीयूष ने बताया कि युवक को उसका भाई परवेज उपचार के लिए लेकर अस्पताल पहुंचा था। उन्होंने बताया युवक के गोली सीने पर लगी है और गोली अंदर ही फंसी हुई है उन्होंने कहा की प्राथमिक उपचार के बाद युवक को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। उधर कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि रामनगर के बम्बाघेर में क़ादिर नाम के युवक को गोली लगने का मामला सामने आया है। उन्होंने बताया कि युवक मूल रूप काशीपुर का रहने वाला है। युवक रामनगर में मछली बेचने का कार्य करता है। उन्होंने बताया कि युवक को उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

ताजा समाचार