पीलीभीत: शादी के बाद पति से ही नहीं मिलवाया, पता चला वो तो कुष्ठ रोगी...जानिए फिर क्या हुआ?

पीलीभीत: शादी के बाद पति से ही नहीं मिलवाया, पता चला वो तो कुष्ठ रोगी...जानिए फिर क्या हुआ?

DEMO IMAGE

पीलीभीत, अमृत विचार। शादी के बाद ससुराल वाले पति को विवाहिता से दूर रखते रहे। पूछने पर कोई न कोई बहाना बना दिया जाता। एक दिन घर की सफाई करते वक्त इलाज के पर्चे मिले तो पता चला कि पति कुष्ठ रोग से ग्रसित है। रोग को छिपाते हुए छलपूर्वक शादी कर दी गई थी। इसके बाद चार लाख रुपये अतिरिक्त दहेज की मांग कर दी। पुलिस ने मामले में पति समेत सात ससुरालियों पर रिपोर्ट दर्ज की है।

एक महिला ने ने पुलिस को दी तहरीर में थाने में बताया कि उसकी शादी 27 फरवरी 2019 को शाहजहांपुर के बंडा क्षेत्र के युवक से हुई थी। कुछ रिश्तेदारों के माध्यम से विवाह कराया गया था। विदा के बाद से ही ससुरालियों का व्यवहार कुछ ठीक नहीं लगा।

पति को पीड़िता से अलग रखा जाता था। यह बात मायके वालों को भी बताई। जिन रिश्तेदारों ने शादी कराई थी, वह भी गोलमोल जवाब देते रहे। यह कहते रहे कि पति की तबीयत खराब रहती है, इसलिए उसे बाहर दिखाने ले जाते हैं। करीब तीन साल पहले ससुराल वाले पति को लेकर कहीं गए हुए थे। घर की सफाई के दौरान पति के इलाज के पर्चे मिले जोकि शाहजहांपुर और बरेली के भोजीपुरा के अस्पताल के थे।

जब पर्चे को लेकर पूछा तो ससुरालिये झगड़ा करने लगे। मायके वाले भी आ गए और पुलिस में शिकायत करने की बात कही तब ससुरालियों ने बताया कि पति को कुष्ठ रोग हे। इसके बाद मायके वाले फरवरी 2020 में पीड़िता को वापस ले आए। पति के इलाज में सहयोग करते रहे। पति ने 21 सितंबर 2023 को फोन कर चार लाख रुपये की मांग की। न देने पर मायके वालों को जान से मारने की धमकी दी गई।पुलिस ने मामले में पति समेत सात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: महिला सुरक्षा में पुलिस फेल, बैडवर्क छिपाया और अब गुडवर्क गिनाया... जानिए मामला