पीलीभीत: महिला सुरक्षा में पुलिस फेल, बैडवर्क छिपाया और अब गुडवर्क गिनाया... जानिए मामला

पीलीभीत: महिला सुरक्षा में पुलिस फेल, बैडवर्क छिपाया और अब गुडवर्क गिनाया... जानिए मामला

पीलीभीत, अमृत विचार। बहन के घर जा रही दिल्ली की महिला से छेड़छाड़ करने वाले टेंपो चालक व उसके साथी को कोतवाली पुलिस ने धर दबोचा। उनके पास से तमंचा और चाकू भी बरामद किया गया।

बता दें कि दिल्ली के थाना दयालपुर क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया था कि उसकी बड़ी बहन पीलीभीत जनपद के बीसलपुर क्षेत्र में रहती है। 11 सितंबर को बहन के घर आ रही थी। बरेली पहुंचने पर सेटेलाइट से 500 रुपये में एक टेंपो बीसलपुर तक पहुंचाने को तय किया।

टेंपो में चालक के अलावा एक अन्य व्यक्ति भी सवार था। बीसलपुर में एक पेट्रोल पंप पर सीएनजी टेंपो में भरमवाई। इसके बाद चलने लगा। पंप से करीब एक किमी आगे पीलीभीत रोड पर आते ही सूनसान में टेंपो रोक लिया। जिसके बाद चालक और उसके साथी ने छेड़छाड़ शुरू कर दी।

विरोध करने पर धक्का देकर गिरा दिया। जिसमें पीड़िता को चोट आई। किसी तरह बचकर निकली और पेट्रोल पंप पर पहुंची। वहां से 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस बुलाई। पुलिस ने ही बहन के घर छोड़ा। इसके बाद वह बीमारी के चलते दिल्ली चली गई।अब स्वास्थ्य में सुधार होने पर वापस आई तो शिकायत की। पुलिस ने आठ अक्टूबर को मामले की अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी।  

कोतवाल अशोक पाल ने बताया कि जांच करने पर बरेली जिले के भोजीपुरा निवासी जगतपाल और सुनील कुमार की घटना में संलिप्तता निकली। दोनों को शनिवार दोपहर 12 बजे भड़रिया मोड़ से गिरफ्तार किया गया। जगतपाल के पास से एक तमंचा और सुनील के पास से चाकू बरामद हुआ। चालान कर कोई में पेश करके जेल भेज दिया है।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: 10 साल पहले लापता अविवाहित की पत्नी बनकर कराया 16 बीघा जमीन का बैनामा, जानिए फिर क्या हुआ?

ताजा समाचार