बरेली: बाबुओं पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाने वाला संगठन निकला फर्जी, जानिए पूरा मामला

अधिकृत संगठन के लोगों ने कहा, जिले में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी संघ का संगठन नहीं

बरेली: बाबुओं पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाने वाला संगठन निकला फर्जी, जानिए पूरा मामला

बरेली, अमृत विचार। जिले के एक अजब-गजब शिकायत करने का मामला सामने आया है। बिना नाम, पता के शिकायत करने वाले व्यक्ति ने जिले की सभी ब्लॉकों में तैनात बाबुओं पर मनमानी, रिश्वत लेने समेत कई गंभीर आरोप लगाए हैं। शिकायत करने वाले व्यक्ति ने जिस संगठन के नाम से शिकायती पत्र अफसरों को भेजे हैं, वह जिले में संचालित भी नहीं हैं। अधिकृत संगठनों से जवाब लेने और जांच के बाद जिला विकास अधिकारी ने रिपोर्ट आयुक्त ग्राम्य विकास समेत डीएम को भेज दी है।

यह भी पढ़ें- Shardiya Navratri 2023: शारदीय नवरात्रि कल से शुरु, इस शुभ मुहूर्त में करें कलश स्थापना

दरअसल, पिछले दिनों आयुक्त ग्राम्य विकास, डीएम समेत चार से पांच जगहों पर एक ही लेटर पैड पर एक व्यक्ति ने डाक के जरिए पत्र भेजकर शिकायत की। शिकायत करने वाले व्यक्ति ने पत्र में न तो अपने नाम का खुलासा किया और न ही पता लिखा। शिकायती पत्र में तारीख भी नहीं लिखी गई है, लेकिन शिकायत ऐसी, जिसे सुनकर अफसरों के कान खड़े हो गए।

अज्ञात व्यक्ति ने मीरगंज, फतेहगंज पश्चिमी, शेरगढ़, भुता, भोजीपुरा, रामनगर, आलमपुर जाफराबाद, मझगवां समेत जिले की सभी ब्लॉकों में तैनात बड़े बाबुओं पर गंभीर आरोप लगाए। शिकायती पत्र आने के बाद मामले को पीडी डीआरडीए तेजवंत सिंह के पास भेजकर जांच कराने के आदेश दिए गए।

जांच कराने पर पता चला कि जिले में इस तरह का कोई संगठन संचालित ही नहीं है। ग्राम विकास अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष संजय कुमार गंगवार ने अपनी ओर से पुष्टि करते हुए पत्र दिया कि जिले में ऐसा कोई संगठन नहीं है। इसी आधार पर जांच रिपोर्ट आयुक्त ग्राम्य विकास और डीएम को भेज दी गई है। पीडी का कहना है कि पूरा मामला जांच में फर्जी पाया गया है। शिकायतें भी बेबुनियाद और मनगढ़ंत हैं।

यह भी पढ़ें- बरेली: गांवों में कहां पर कौन सी सार्वजनिक जमीन...लैंड बैंक बनाकर दें रिपोर्ट, DM ने दिए निर्देश