कासगंज: पिकअप की टक्कर से ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त, खंभा टूटा...आपूर्ति ठप

कासगंज/ अमांपुर, अमृत विचार: कस्बे के सहावर रोड पर रखे 100 केवीए के विद्युत ट्रांसफार्मर में तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दी, जिससे विद्युत खंभा टूटकर क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रांसफार्मर जमीन पर गिर गया। इलाके की विद्युत व्यवस्था कई घंटे तक बाधित रही। पानी का संकट गहरा गया। लोग दिन तक गर्मी से व्याकुल रहे।
बता दें, कस्बे के सहावर रोड पर 100 केवीए का ट्रांसफार्मर रखा हुआ है। सोमवार की रात में सहावर तरफ से टमाटर लेकर आ रही एक मैक्स पिकअप लोडर वाहन ने टक्कर मार दी। पिकअप की टक्कर से दो पोल टूटने से ट्रांसफार्मर सड़क पर गिर गया और उसका तेल बह गया। इस्लाम नगर इलाके की विद्युत व्यवस्था बाधित हो गई। घरों में रखे इन्वेटर भी बंद हो गए। रात भर लोग गर्मी में बिजली के लिए तड़पते नजर आए। वहीं सुबह को पानी का संकट गहरा गया।
लोग विद्युत विभाग के अधिकारियों को फोन खटखटाते रहे, लेकिन उन्हें कोई संतुष्ट जवाब नहीं मिल सका। जेई रामजीत राम ने बताया कि मैक्स पिकअप ने विद्युत ट्रांसफार्मर में टक्कर मार दी, इससे खंभे टूट गए। ट्रांसफार्मर जमीन पर गिर गया। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा हो सकता था। नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। मंगलवार की शाम तक विद्युत की सप्लाई को सुचारू कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर, युवक की मौत