गोंडा में बोले मंत्री असीम अरुण - एकल शादी अनुदान योजना को फिर से चालू करने पर हो रहा विचार
.jpg)
नवाबगंज/ गोंडा, अमृत विचार। समाज कल्याण विभाग निर्बल कन्याओं के विवाह के लिए एकल शादी अनुदान योजना को पुनः चालू किए जाने पर विचार कर रही है। यूपी के समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने बताया कि इसके शीघ्र ही चालू हो जाने की उम्मीद है। मंत्री असीम अरुण शुक्रवार को जिले में थे। शाम को लखनऊ वापस लौटते समय वह पूर्व समाज कल्याण मंत्री व मनकापुर विधायक रमापति शास्त्री से मिलने नवाबगंज स्थित उनके आवास पर पहुंचे थे।
समाज कल्याण मंत्री ने पत्रकारों से कहा कि प्रदेश सरकार निर्धन वर्ग की कन्याओं के विवाह के लिए सामूहिक विवाह योजना का संचालन कर रही है। इसके पहले एकल शादी अनुदान योजना भी लागू थी लेकिन बीच में इसे बंद कर दिया गया था। अब इस योजना को फिर से शुरू करने पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि सरकार इस पर जल्द फैसला करेगी और एकल शादी अनुदान योजना फिर से प्रारंभ हो सकेगी। इसके पहले विधायक रमापति शास्त्री ने समाज कल्याण मंत्री को बुके, शाल व स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया।
समाज कल्याण मंत्री करीब आधा घंटा रूकने के बाद अयोध्या की तरफ रवाना हो गए। इस दौरान पूर्व समाज कल्याण मंत्री व मनकापुर विधायक रमापति शास्त्री, चेयरमैन डॉ सत्येंद्र सिंह , विधायक प्रतिनिधि वेद प्रकाश दूबे, जनार्दन तिवारी, बाबूलाल शास्त्री, रवि श्रीवास्तव, पिंकू सिंह, विजय उपाध्याय, चंदन श्रीवास्तव, सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
हमास के समर्थन में प्रदर्शन गैरकानूनी
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों के द्वारा आतंकवादी संगठन हमास के समर्थन में हुए प्रदर्शन को पूरी तरह गैरकानूनी बताते हुए समाज कल्याण मंत्री ने कहा कि इस मामले प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए मुख्यमंत्री ने दिया है। कहा कि आतंकवाद को प्रत्यक्ष व अपरोक्ष समर्थन किसी व्यक्ति या समूह के द्वारा किया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। देवरिया प्रकरण पर उन्होंने कहा कि मामले में आधा दर्जन बड़े अधिकारियों का तबादला करके सरकार ने एक कड़ा संदेश दिया है।
ये भी पढ़ें -मिशन शक्ति फेज-4 : शिक्षा,खेल और स्वरोजगार से जुड़ी 25 महिलाओं को मिला सम्मान