प्रयागराज: झूंसी में दिन दहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या, पितृ विसर्जन करने जा रहा था मृतक
प्रयागराज, अमृत विचार। यूपी के प्रयागराज जिले में शनिवार को गंगा घाट पर पितृ विसर्जन करने जा रहे युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी। घटना के बाद मौके पर भीड़ जुट गयी। वहीं हमलावर मौके से फरार हो गये।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मृतक के परिजनों को सूचना कर दी। घटना का कारण भूमि विवाद बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक झूंसी थाना क्षेत्र के नायका गांव निवासी सत्यपाल उर्फ बाबा लाल भारतीय (53) शनिवार को पितृ विसर्जन के लिए गंगा घाट जा रहे थे।
इस दौरान पहले से घात लगाकर बैठे हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के पीछे भूमि विवाद बताया जा रहा है। वारदात के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। हत्यारों की खोज के लिए घेराबंदी की गई है। झूंसी इलाके में हुई इस घटना से सनसनी फैल गई। पुलिस फिलहाल जांच मे जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें:-मुख्यमंत्री योगी ने मिशन शक्ति 4.0 का किया आगाज, बोले- अपराधियों को सजा दिलवाने में UP आगे