कालाढूंगी: बौर नदी से अवैध खनन करते चार ट्रैक्टर-ट्राली समेत दो को पकड़ा

कालाढूंगी: बौर नदी से अवैध खनन करते चार ट्रैक्टर-ट्राली समेत दो को पकड़ा

कालाढूंगी, अमृत विचार। तराई केंद्रीय वन प्रभाग रुद्रपुर की एसओजी प्रभारी व सहायक एसओजी प्रभारी ने बरहैनी रेंज में बौर नदी में छापेमारी की। टीम ने बौर नदी से अवैध खनन करते हुए उपखनिज से लदी चार ट्रैक्टर-ट्रालियां के साथ दो तस्करों को पकड़ लिया। एसओजी की कार्यवाही से अवैध खनन करने वालों में हडकंप मच गया।

शनिवार सुबह तराई केंद्रीय वन प्रभाग रुद्रपुर डीएफओ हिमांशु बागरी के निर्देशन पर तराई केंद्रीय वन प्रभाग रुद्रपुर की एसओजी प्रभारी रूप नारायण गौतम व सहायक एसओजी प्रभारी कैलाश तिवारी व वन कर्मियों ने बरहैनी रेंज में बोर नदी में छापेमारी कर अवैध खनन से लिप्त चार ट्रैक्टर ट्रॉलियों को घेराबंदी कर पकड़ लिया।

टीम ने दो चालकों को मौके से पकड़ लिया जबकि अन्य तस्कर मौके से भाग निकले। उपखनिज से लदे ट्रैक्टर-ट्राली को बरहैनी रेंज में लाकर सीज कर दिया गया है। वन विभाग की कार्यवाही से वन तस्करों में खलबली मची हुई है। वन क्षेत्रधिकारी प्रदीप असगोला ने बताया कि चालक सतपाल सिंह निवासी मोहली जंगल बाजपुर व सोनू सिंह बेरिया निवासी बाजपुर को वन अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है। फरार तस्करों की तलाश की जा रही है। टीम में जयप्रकाश यादव, प्रमोद सावंत, ख्याली राम व अन्य वनकर्मी थे।

ताजा समाचार