Israel Attack : हमास की ओर से दागे गए 5000 रॉकेट, 22 इजराइली नागरिकों की मौत...नेतन्याहू ने किया युद्ध का ऐलान
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने दावा किया कि हमास ‘ऐसी कीमत चुकाएगा, जैसा उसने सोचा भी न होगा...
यरुशलम। इजरायल और फिलिस्तीन के बीच जबरदस्त युद्ध छिड़ गया है। शनिवार सुबह सबसे पहले फिलिस्तीन के आतंकी समूह हमास ने गाजा से इजरायल पर हमला किया और दनादन पांच हजार रॉकेट छोड़कर सनसनी फैला दी। उसके बाद हमास ग्रुप के आतंकी इजराइल में घुस गए और खूनखराबा शुरू कर दिया। इसके जवाब में इजरायल ने मोर्चा संभाला और युद्ध की घोषणा कर दी। इजरायल ने अब गाजा पर ताबड़तोड़ बमबारी शुरू की है। द स्पेक्टेटर इंडेक्स नामक मीडिया प्लेटफॉर्म ने दावा किया है कि हमास के हमले में कम से कम 22 इजराइली मारे गए हैं।
इज़रायल में रॉकेट हमलों से 500 से अधिक घायल, 22 लोगों की मौत
इजरायल में हमास की ओर से कई रॉकेट हमले में 500 से अधिक लोग घायल हो गये हैं, जिसमें 22 लोगों के मारे जाने की आंशका जतायी गई है। हमलावरों ने सीमा से सटे इजरायल के निवासियों को उनके घरों में बंधक बना रखा है। इसके अलावा इजरायली पुलिस ने अनुमान जताया है कि 60 हमास उग्रवादी मौजूदा समय में में पूरे देश में 14 स्थानों पर सक्रिय हैं।
हमास ऐसी कीमत चुकाएगा, जैसा उसने सोचा भी न होगा।
इस बीच, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने देश की जनता से कहा कि 'हम युद्ध में हैं।' उन्होंने दावा किया कि हमास ऐसी कीमत चुकाएगा, जैसा उसने सोचा भी न होगा।’ नेतन्याहू ने कहा, ‘‘हम युद्ध में हैं। अभियान नहीं, बल्कि युद्ध छिड़ गया है।’’ प्रधानमंत्री ने सेना को हमास के चरमपंथियों के घुसपैठ वाले शहरों को खाली करने का भी आदेश दिया, जहां चरमपंथियों और इजराइली सैनिकों के बीच गोलीबारी जारी है। इजराइली सेना ने कहा कि बड़ी संख्या में फलस्तीनी चरमपंथियों ने गाजा पट्टी से इजराइल में घुसपैठ की है और सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों को अपने घरों में रहने का सुझाव दिया गया है। फलस्तीनी चरमपंथियों ने शनिवार तड़के गाजा पट्टी से इजराइल पर हजारों रॉकेट दागे और अपने दर्जनों लड़ाकों की इजराइल की सीमा में घुसपैठ करा दी।
हमास ने इजराइल के खिलाफ युद्ध छेड़ दिया है, इसमें इजराइल की जीत होगी : रक्षा मंत्री
इजराइल के रक्षा मंत्री ने शनिवार को कहा कि आतंकवादी समूह हमास ने इजराइल के खिलाफ युद्ध छेड़ दिया है। उन्होंने दावा किया कि इस युद्ध में इजराइल जीतेगा। तेल अवीव में इजराइली सैन्य मुख्यालय में मंत्रिमंडल की बैठक के बाद रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने चेतावनी दी कि हमास ने आज सुबह दक्षिणी और मध्य इजराइल में रॉकेट हमला करके ‘‘बड़ी गलती की है।’’ गाजा पर शासन करने वाले उग्रवादी समूह हमास और इजराइल के बीच वर्षों में सबसे गंभीर तनाव में से एक में, हमास के बंदूकधारियों ने कई स्थानों पर सीमा पार कर इजराइल में घुसपैठ की। गैलेंट ने कहा, इजराइल इस युद्ध में जीत हासिल करेगा।
ये भी पढ़ें : फिलिस्तीनी उग्रवादियों ने इजराइल में दागे दर्जनों रॉकेट, देशभर में सुनाई दिए सायरन.... युद्ध की घोषणा