मीरजापुर: विंध्याचल में उत्तम स्वास्थ्य सुविधा के लिए पूर्व डीजीपी ने सीएम योगी को लिखा पत्र

विंध्याचल, मीरजापुर। विंध्याचल धाम में उत्तम स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए पूर्व डीजीपी बिहार अरविन्द पाण्डेय ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक को पत्र लिखा है। विंध्याचल के मूल निवासी पाण्डेय ने लिखे पत्र में उल्लेख किया है कि विंध्य कोरिडोर निर्माण के साथ विंध्यधाम में श्रद्धालुओं की भीड़ में भारी बढ़ोत्तरी हुई है। जिसमे तमाम विशिष्ठों का भी आगमन होता रहता है।
इस दौरान अगर कोई आकस्मिक गंभीर बीमारी जैसे हृदयाघात इत्यादि की चपेट में आता है तो स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज का समुचित प्रबंध आवश्यक है। प्रति वर्ष विंध्यधाम में कुछ स्थानीय एवं बाहर से आए श्रद्धालुओं की इन आकस्मिक बीमारियों में सुविधाओं के अभाव में निधन हो जाता है।
पूर्व डीजीपी ने प्रदेश सरकार का ध्यानाकृष्ट कराते हुए निवेदन किया है की स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को बेहतर सुविधाओं से लैस किया जाए, जिससे दूर दराज से आने वाले श्रद्धालुओं के साथ साथ स्थानियों को भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ प्राप्त हो सके।
यह भी पढ़ें: लखनऊ में कल जुटेंगे देश भर के पेट और लिवर रोग विशेषज्ञ, इलाज की नई तकनीक पर करेंगे चर्चा