कौशांबी में ग्रामीणों का फूटा आक्रोश, घेरा उपकेंद्र, बहाल हुई हरदुआ की बिजली आपूर्ति

कौशांबी। जिले में पिछले कई दिनों से ग्रामीण बिजली पानी की समस्या से परेशान थे। वो लगातार इस विषय पर आवाज उठा रहे थे। जिसके बाद नाराज होकर हरदुआ के ग्रामीणों का गुस्सा बृहस्पतिवार को फूट पड़ा। नाराज गांववालों ने भारतीय मजदूर संयुक्त यूनियन के बैनर को लेकर चरवा विद्युत उपकेंद्र का घेराव कर दिया इसके बाद फौरन फुंके ट्रांसफार्मर को बदलकर बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई।
बता दें कि हरदुआ गांव की विद्युत आपूर्ति के लिए लगा 63 केवीए का ट्रांसफार्मर शार्ट सर्किट से 11 दिन पहले जल गया था। ग्रामीणों ने ऑनलाइन आवेदन करने के साथ ही अवर अभियंता से शिकायत भी की लेकिन बावजूद इसके ट्रांसफार्मर को नहीं बदला गया।
जिसके बाद नाराज होकर यूनियन के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को जिलाध्यक्ष नरेंद्र कुमार पांडेय की अगुवाई में चरवा विद्युत उपकेंद्र के बाहर धरना, प्रदर्शन किया और कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए उपकेंद्र का घेराव भी किया, जिसपर किसानों का आक्रोश देख सक्रिय हुए अधिकारियों ने तुरंत ट्रांसफार्मर बदलवाकर विद्युत आपूर्ति बहाल करवा दी।
इस मौके पर कार्यक्रम में ग्रामीणो के अतिरिक्त यूनियन के रामसिंह पटेल, पवन कुमार, कृष्ण सिंह, अशोक कुमार आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: CM शिंदे ने अग्निकांड में लोगों की मौत पर जताया शोक, परिजनों को पांच-पांच लाख रु की अनुग्रह राशि की घोषणा