Asian Games 2023 : गोल्ड मेडल्स की हैट्रिक! अब पुरुष कंपाउंड टीम ने जीता स्वर्ण...भारत के खाते में हुए इतने पदक
हांगझोऊ। भारत ने 21वां गोल्ड मेडल जीत लिया है। तीरंदाजी में अभिषेक वर्मा, ओजस देवताले और प्रथमेश जावकर की तिकड़ी ने पुरुष कंपाउंड टीम स्पर्धा के फाइनल में दक्षिण कोरियाई टीम को 235-230 के अंतर से हराकर स्वर्ण पदक जीता। इससे भारत की महिला टीम ने चीनी ताइपे को 230-229 से हराकर स्वर्ण पदक जीता था। अब भारत के कुल मेडल्स 84 हो गए हैं।
🥇HATTRICK FOR THE DAY🥇
— SAI Media (@Media_SAI) October 5, 2023
🇮🇳's Compound Archers @archer_abhishek, and #KheloIndiaAthletes Ojas, and Prathamesh clinch the coveted GOLD, defeating Korea by a score of 235-230 at the #AsianGames2022 🏹🥇
With this victory, India makes a hattrick, marking the 3️⃣rd gold medal of… pic.twitter.com/OjPwSfYbGS
आज यहां खेले गये मुकाबले में दक्षिण कोरिया के पांच नौ-पॉइंटर्स की मदद से 58-55 की बढ़त के साथ भारत आगे बढ़ने वाला पहला खिलाड़ी था। कोरियाई लोग फिर से एंड 2 के शुरुआती शॉट्स में 10 से चूक गए और एक और अंक पीछे रह गए। दूसरे छोर से भारतीय टीम ने अंदरूनी घेरे पर प्रहार करना जारी रखा। इससे पहले दिन में भारतीय तीरंदाजी महिला कंपाउंड टीम ने फाइनल में मुकाबले में चीनी ताइपे को 230-229 से हराकर स्वर्ण पदक जीत लिया था।
The Joy of bringing home #Gold🥇🤩
— SAI Media (@Media_SAI) October 5, 2023
Their faces say it all!
Presenting @archer_abhishek & #KheloIndiaAthletes Ojas and Prathamesh!
Congratulations on the Gold boys💪🏻👏🏻👏🏻 pic.twitter.com/7mXE1GXb5e
अदिति, ज्योति और परनीत की भारतीय जोड़ी शुरुआत में दो अंकों से पीछे चल रही थी, लेकिन दूसरे छोर के छठे तीर में चीनी ताइपे के 7-प्वाइंटर ने भारत को बढ़त दिला दी। फिर, अंतिम छोर तक स्कोर 171-171 रहा और भारत ने अंत मे चीनी ताइपे को एक अंक से हराकर स्वर्ण पदक मैच जीत लिया। ज्योति सुरेखा वेन्नम, अदिति गोपीचंद स्वामी और परनीत कौर की महिला टीम ने यी सुआन चेन, आई जु हुआंग और लु यून वांड की चीनी ताइपे टीम को कड़े मुक़ाबले में 230-229 से हराकर स्वर्ण पदक जीता।
भारतीय महिला हॉकी टीम सेमीफाइनल में चीन से हारी
भारतीय महिला हॉकी टीम को गुरुवार को चीन के खिलाफ महिला हॉकी सेमीफाइनल में 4-0 से हार का सामना करना पड़ा। आज हुए इस मुकाबले में शुरुआत में भारतीय टीम रक्षात्मक तरीके से खेलती नजर आयी। भारत का कोई भी खिलाड़ी ने गोल नहीं कर सका। जबकि चीन के लिए जियाकी झोंग ने 25वें मिनट, ज़ू मीरोंग ने 40वें मिनट, मियु लिआंग ने 55वें मिनट और बिंगफ़ेंग गु ने 60वें मिनट में गोल दागे। मैच का पहला क्वार्टर गोलरहित रहा और इस तरह से दोनों टीमें गोल करने में सफल नहीं हुईं। भारतीय टीम ज्यादा मौके बनाने में कामयाब नहीं हुई। वहीं, चीन अपने तीन पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील करने में नाकाम रहा। दूसरे क्वार्टर में दोनों टीमें पहले गोल की तलाश में मैदान पर उतरीं। भारतीय डिफेंस पर चीन ने दबाव बनाना जारी रखा और 17वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया, लेकिन गोलकीपर सविता पूनिया ने गोल को रोक दिया। इसके बाद भारत ने लगातार हमले किये, लेकिन टीम को गोल करने में सफलता हासिल नहीं हुई।
ये भी पढे़ं : Asian Games Hangzhou : भारतीय महिला कंपाउंड टीम ने झटका गोल्ड मेडल, भारत के कुल पदक हुए 82