लखनऊ: संजय सिंह पर ED छापेमारी के विरोध में AAP का प्रदर्शन, पुलिस और कार्यकर्ताओं में तीखी झड़प

लखनऊ: संजय सिंह पर ED छापेमारी के विरोध में AAP का प्रदर्शन, पुलिस और कार्यकर्ताओं में तीखी झड़प

लखनऊ, अमृत विचार। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के घर ईडी की छापेमारी के विरोध में आप के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को लखनऊ में प्रदर्शन किया। राजधानी के हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा के पास बड़ी संख्या में पहुंचे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने संजय सिंह पर ईडी की छापेमारी को लेकर विरोध जताया। इसके अलावा उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान पुलिस और आप कार्यकर्ताओं के बीच जमकर नोकझोक भी हुई। इसके बाद पुलिस ने कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर ईको गार्डन भेज दिया।

बता दें कि दिल्ली एक्साइज पॉलिसी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी आप सांसद संजय सिंह के आवास पर बुधवार सुबह से छापेमारी कर रही है। जिसके विरोध में लखनऊ में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। इसके बाद मौके पर मौजूद पुलिस ने सभी आप कार्यकर्ताओं को घसीटते हुए गाड़ी में भरकर ईको गार्डन भेज दिया। वहीं प्रदर्शन के दौरान आप कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच नोकझोक भी देखने को मिली। 

18 - 2023-10-04T151516.274

प्रदर्शन कर रहे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्यसभा सांसद संजय सिंह पर ईडी की कार्रवाई पीएम नरेंद्र मोदी के इशारे पर हो रही है। क्योंकि नरेंद्र मोदी और बीजेपी वाले डरते है कि आम आदमी पार्टी के लोग बीजेपी को सत्ता से बाहर कर देंगे। उन्होंने आगे कहा कि संजय सिंह जब जनता से जुड़े मुद्दों पर सवाल उठाते हैं तब नरेंद्र मोदी और बीजेपी ऐसा रवैया अपनाती है। इससे पहले भी सवाल पूछने पर सदन से उन्हें निष्कासित कर दिया गया था। अब उनको झूठे मामले में फंसाकर ईडी की छापेमारी कर रही है।

ये भी पढ़ें -BHU Breaking News : चीफ प्रॉक्टर अभिमन्यु सिंह ने दिया इस्तीफा, शिवप्रकाश सिंह को मिली जिम्मेदारी